आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 फ़रवरी 2012

केजरीवाल ने सांसदों के लियें सच कहा तो सभी सियासी लोग बुरा मान गये

लोकपाल बिल के नाम पर संघर्ष का बिगुल बजाने वाले अरविन्द केजरीवाल जो अन्ना की टीम के प्रमुख सदस्य है ..उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चुनाव में अपनी टीम के साथ कोंग्रेस और दूसरी पार्टियों के खिलाफ चुनाव प्रचार की बात कर रहे थे लेकिन अचानक जनता को धोखा देकर या यूँ कहिये निराश कर बिमारी का बहना बना कर यह सब गायब हो गये और अब उत्तर प्रदेश चुनाव में जब केवल अंतिम चरण बचे है तब चुनावी प्रचार में आकर अरविन्द केजरीवाल सच बोलने का साहस कर रहे है ..वोह कहते हैं के संसद में बलात्कारी ..लुटेरे ..चोर .बेईमान लोग है और उन्होंने करीब १६३ सांसदों का आंकड़ा भी दिया है ..बात तो सही है लेकिन कहावत है के यह... झुन्ठों और मक्कारों की महफिल है ..सच बोले तो तुम भी निकाले जाओगे ..अरविन्द केजरीवाल ने चाहे संसद का सच कहा हो चाहे यह आंकड़े सबूत हो के संसद में बेठे लोगों के खिलाफ बलात्कार ..हत्या ..डकेती और न जाने कोन कोन से मुकदमे चल रहे है ..लेकिन जनता उन्हें चुनती है और ऐसे अपराधियों को चुनाव से रोकने के लियें कोई कानून नहीं बना है ..कितनी अजीब बात है के अगर आपको पासपोर्ट बनवाना हो ..बंदूक का लाइसेंस लेना हो ..अख़बार निकालना हो तो आपकी पूरी पुलिस जाँच होगी अगर गलती से एक आकस्मिक दुर्घटना का मामला भी निकल आया या साधारण पारिवारिक झगड़े का मामला निकल आया तो आपका कोई लाइसेस नहीं बनेगा ..आपको पासपोर्ट नहीं दिया जायेगा ..आपको सरकारी नोकरी नहीं दी जायेगी .लेकिन आप बलात्कारी हो ..आप लुटेरे हो ..आप डकेत हो ..आप घोतालेबज़ हो आपको चुनाव लड़ने का हक है आपको जनता को डर धमका कर या बहका फुसला कर विधायक सांसद बनकर अधिकारीयों कर्मचारियों पर हुकुमत करने का हक है ....अरविन्द केजरीवाल ने जो कहा वोह सच नही कडवा सच है और इस पर देश को देश की जनता को चिन्तन मंथन करना चाहिए आखिर संसद जहां देश की सुरक्षा देश के मान सम्मान देश के लोगों को न्याय देने के लियें कानून बनते है देश को एक आदर्श छवि देने वाला माहोल बनाया जाता है वहां अगर गुंडे बदमास और लुटेरे लोग चुनाव जीत कर जाने लगे तो बात तकलीफ की है देश और देश की जनता के लियें घातक है लेकिन चोर चोर मोसेरे भाई होने की वजह से देश में यह सब हो रहा है ..और इसीलियें देश में ऐसे लोगों को संसद में आने से रोकने के लियें कोई बंदिश कोई कानून कोई नेतिकता नहीं है ..कोलेजों के चुनाव में तो साफ़ छवि वाला आदमी चाहिए ..पार्षद और पंच के लियें साफ़ छवि वाला आदमी चाहिए लेकिन विधायक और सांसदों के लियें ना तो नेतिकता का कानून है ना ही मुकदमों का कानून है इतना ही नहीं इनके लियें तो दो बच्चों से ज्यादा बच्चे होने पर भी इन्हें चुनाव से रोकने के लियें कोई कानून नहीं है ....बस आज उत्तर प्रदेश के काफी चुनावी चरण निकलने के बाद अचानक अन्ना के केजरीवाल बरसती मेंडक की तरह से निकला और सच बोल गये और इतने दिनों बाद कहाँ से आये और अचानक उन्होंने यह क्या बोल दिया यह तो जाँच का विषय है लेकिन देश और देश के लोग जरा अपने दिलों पर हाथ रख कर देखे और कहें इश्वर खुदा को सामने रख कर के केजरीवाल ने जो कहा क्या वोह सच नहीं है लेकिन सब जानते है के केजरीवाल ने जो कहा वोह सच कहा लेकिन फिर भी घोटाले बाज़ सांसद ..घोटालेबाज राजनितिक पार्टियाँ ..संसद में रूपये लेकर वाक् आउट करने या फिर वोट डालने वाले लोग केजरीवाल की इस बात का बुरा मान गये कोई उन्हें जेल में भेजने की बात करता है तो कोई उन्हें पागल खाने भिजवाना चाहता है ..तो जनाब है न मजेदार बात एक मेच फिक्सिंग के तहत केजरीवाल और उनकी टीम अचानक देश से गायब हो जाती है और फिर किसी न किसी राजनीति के तहत अचानक सामने आ जाते है यह तो मेच फिक्सिंग है लेकिन जो भी केजरीवाल ने कहा है वोह दिल से कहा है सच कहा है और देश और देश की जनता को इस मामले में इस सच का साथ देना चाहिए एक चिन्तन एक मंथन करना चाहिए के ऐसा कानून बने ऐसा माहोल बने के संसद में निरपराध व्यक्ति जाये ऐसे व्यक्ति को संसद में पहुंचाया जाए जिस पर कोई मुकदमा विचाराधीन नहीं हो ..जिसके खिलाफ कोई जांच नहीं हो ताकि संसद दागियों की संसद नहीं रहे ..चोर और बलात्कारियों की संसद नहीं रहे और ऐसे लोगों से .ऐसे अपराधियों से देश क्या उम्मीद कर सकता है .यह लोग देश को क्या देते है सब जानते है इसलियें कहते हैं के केजरीवाल का साथ दो देश बचाओं संसद से चोर बेईमान सांसदों को भगाओ .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...