आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जनवरी 2012

राजस्थान का मेनेजमेंट उत्तरप्रदेश कोंग्रेस का भक्षक बन गया है

राजस्थान का मेनेजमेंट उत्तरप्रदेश कोंग्रेस का भक्षक बन गया है पहले गोपालगढ़ और फिर सलमान रुश्दी के मामले में राजस्थान सरकार का जो मेनेजमेंट रहा है उसने उत्तर प्रदेश में कोंग्रेस के बढ़ते हुए हाथ रोक दिए हैं में खुद बुनकर फ़ोरम से जुड़े रहने की वजह से उत्तर प्रदेश में बुनकरों के लियें कोंग्रेस द्वारा दिए गये पैकेज के बाद अपने चुनाव प्रचार में कोंग्रेस को वहां सत्ता में बेठे देखना चाहता हूँ लेकिन हर जगह अव्वल तो कोंग्रेस मिस मेनेजमेंट के कारण राहुल गाँधी और प्रियंका की मेहनत पर पानी फिर रहा है .......दुसरे पड़ोसी राज्य होने के कारण वहां के मुस्लिमों पर राजस्थान के मेनेजमेंट का सीधा असर पढ़ रहा है पहले गहलोत सरकार में गोपालगढ़ कांड फिर उससे निपटने में कोंग्रेस की हठधर्मिता और लापरवाही और फिर राहुल गांधी के सक्रिय होने के बाद उस पर लिपा पोती से उत्तर प्रदेश के लोग काफी खफा थे और कोंग्रेस के बढ़े हुए हाथों को रोकने का संकल्प लिए हुए थे ....यह जख्म भुला भी देते लेकिन तुरंत नया जख्म जयपुर लिटरेचर फेस्टिवेल में कोंग्रेस सरकार की बाल बुद्धि ने कर दिखाया है यहाँ कोंग्रेस ने फिर खुद की सरकार को कमजोर साबित किया है ..सलमान रुश्दी का भारत में आगमन को लेकर जो चर्चाएँ थीं पहले तो उस मामले में आयोजकों को भरोसे में नहीं लिया गया ओर जो आयोजक थे उन्होंने सरकार की कोई बात नहीं मानी सरकार चाहती तो सलमान रुश्दी को आने देती ..उसका आना कोई अपराध नहीं है लेकिन उसकी प्रतिबंधित किताब के बारे में वोह अगर चर्चा करता तो उसे गिरफ्तार कर सरकार अगर सज़ा दिलवाती तो लगता के सरकार कानून पसंद है इमानदारी से दोषी को दंडित करना चाहती है अगर रुश्दी ख़ामोशी से आते और विवादित नहीं रहते तो फिर उनका विरोध करने वालों से सरकार सख्ती से निपटती लेकिन सरकार ने तो इस मामले में कमाल ही कर दिया रुश्दी नहीं तो उनके एजेंट विवादित किताब पढ़ गये और उनके खिलाफ सरकार ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया ..अपराधी राजस्थान आये अपराध किया और चले गये ..उन्हें सा दिलवाने के लियें मजबूरी में कुछ लोगों को आवाज़ उठाना पढ़ी अदालत का रास्ता देखना पढ़ा यह सब सरकार की सहत के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ खेर सरकार का क्या लेकिन इसकी हवा तोड़ मरोड़ कर उत्तर प्रदेश में विरोधी लोग बना रहे है और उत्तरप्रदेश में राहुल गाँधी ..प्रियंका ने जहाँ अपनी कड़ी महनत से कोंग्रेस के ग्राफ को साँझा सरकार की तरफ मजबूती से बढाया था वहीं कोंग्रेस के मुस्लिम वोट फिर से खिसक जाने के कारण कोंग्रेस बिखरने लगी है उत्तरप्रदेश के लोगों का तो साफ़ कहना है के उत्तरप्रदेश में जो कुछ भी कोंग्रेस की दुर्गति हो रही है उसके लियें राजस्थान सरकार के नोसिखिये निर्णय ही ज़िम्मेदार है ................. अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...