तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 जनवरी 2012
जिस घर में एक बच्चा है वोह मस्जिद में ग्यारह रूपये का चंदा दे ऐसी अफवाह कोटा में काजी ऐ शहर के नामा से उडाई
धर्म के नाम पर अफवाहों का बाज़ार केसे गर्म होता है इसकी बानगी में आप लोगों के सामने रखना चाहता हूँ आज कोटा शहर काजी अलहाज अनवर अहमद की अध्यक्षता में अल्लामा इकबाल लाइब्रेरी में राजस्थान की पवित्र धरती पर सलमान रुश्दी जेसे शेतान लेखक के अपवित्र पाँव पढने से केसे रोके जाए इस पर चर्चा चल रही थी की अचानक एक फोन की घंटी बजी काजी साहब से पूंछा गया के आपके नाम से एलान की अफवाह है के जिनके भी घर में एक लडका है वोह मस्जिद में ग्यारह रूपये का दान करे ..शहर काजी साहब ने ताज्जुब किया और कहा के ऐसा तो कहीं एलान नहीं करवाया गया है फिर दूसरा और तीसरा फोन आते गये ....बैठक में कोमरेड अब्दुल गफ्फार सद्र अंजुमन भीम गंज मंडी कोटा के बेठे थे उन्होंने तस्दीक की के उनसे भी दोपहर यानी जोहर की नमाज़ में कई लोगों ने इस मामले में जानकारी चाही थी ..अब आप देख लीजिये कोटा में किसी भी चंदे खोर ने मस्जिद में चंदा देने की अफवाह उढ़ा दी और लोग भ्रमित हो गये सभी जानते है के इस्लाम में ऐसी अफवाह बाज़ी का कोई स्थान नहीं है लेकिन इस्लाम धर्म के मानने वाले तो बहुत है लेकिन इस धर्म के बारे में जान्ने वाले बहुत कम है और इसी अनपढ़ पने का यह अफवाह बाज़ लोग फायदा उठाते है इसलियें कहते है के धर्म कोई भी हो उसे पूरा समझ कर पढो और उसका पालन करो वरना सभी धर्मों को कुछ मोका परस्त लोग तोड़ मरोड़ कर अफवाह बाज़ी से इसे मानने वालों को बहका बरगला कर परेशान करते है और अराजकता के हालात पैदा हो जाते है .......... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)