आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जनवरी 2012

दूध में मिलावट की जांच के आदेश ने सरकार को नंगा किया

देश में किसी भी स्वास्थ्य के लियें दूध और वोह भी शुद्ध दूध जरूरी है ..और देश के हर इंसान को शुद्ध दूध मिले इसीलियें देश में दूध में मिलावट कर दूध बेचने वाले को सख्त सजा का प्रावधान रखा गया देश में वोटों की राजनीती चली फिर धंधे व्यापार में राजनितिक लोग शामिल हो गये नतीजा यही निकला के देश में दूध के भाव तो आसमान पर हो गये लेकिन दूध की शुद्धता जीरो हो गयी सरकारी डेरियों ने दूधियों के दूध पर कब्जा कर लिया और खुद सरकार ही अलग अलग कीमतों में दूध बेचने लगी यानी बात साफ़ थी सरकार भी दूध में मिलावट कर बेच रही थी फिर खुले दूधिये और निजी डेरियों ने तो कमाल ही कर दिया ..राजस्थान का हाल तो इतना बुरा था के दूध पीने का मतलब बीमारी मोल लेना हो गया ..यहाँ दूध में मिलावट करने वालों को सजा देने वाला कानून था लेकिन सरकार जन हित और जनता के स्वास्थ हित में बने इस कानून के तहत कार्यवाही नहीं करना चाहती थी ..अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने फिर फ़ूड सेफ्टी एक्ट बनाया ..सरकारों ने ध्यान नहीं दिया सरकार के लियें जनता के स्वास्थ्य और बच्चों के कुपोषण की कोई कीमत नहीं थी ..दूधिये आन्दोलन में कहते है के सरकार में अगर हिम्मर है तो हमारे सेम्पल लेकर बताये हम सरकार के अधिकारीयों की टाँगे तोड़ देंगे .....कुपोषण और मिलावट के इस माहोल में राजस्थान हाईकोर्ट इस मामले में मसीहा बन कर उभरी और हाईकोर्ट ने राजस्थान सरकार को निर्देश दिए के प्रतिदिन दूध के प्रत्येक जिले में सो सेम्पल पन्द्रह दिनों तक लिए जाए और फिर सरकार हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करे सरकार हक्का बक्का थी ..दूधियों से सरकार की सांठ गांठ की पोल खुलने लगी थी अधिकारी बेबस हो गये और हाईकोर्ट के निदेशों के तहत सो सेम्पल प्रतिदिन के टार्गेट के तहत कोटा में भी सेम्पल लिए गये लेकिन दर्जन सेम्पल के बाद ही अधिकारी घर बेठ गये और सेम्पल नहीं लिए जा सके तो जनाब हाईकोर्ट के आदेशों के बाद भी सरकार और उसके कारिंदे जनता को शुद्ध दूध और दुसरे सामान खिलने के पक्ष में नहीं है आप ऐसी सरकार के राज में जनता का तो अल्लाह ही मालिक है ॥ अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...