आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 जनवरी 2012

हिजरत में है अन्ना टीम ..शायद तूफ़ान के पहले की खामोशी है जनाब

जी हाँ दोस्तों देश को हिला देने वाले रणनीतिकार अन्ना हजारे और उनकी टीम इन दिनों गुमनामी के अँधेरे में है ..मुंबई में फ्लॉप शो के बाद अन्ना टीम लापता होने से लगता है के कोई ना कोई ऐसी रणनीति चल रही है के यह लोग सो सुनार के एक लुहार की कर के कोंग्रेस के नेताओं और सरकार को कहीं न कहीं पटखनी जरुर देंगे इस्लामिक सिद्धांत है के जब लड़ाई में हारने की स्थिति हो तो छुप कर चुप बेठ जाओ और फिर से लड़ने के लियें अपनी रणनीति बनाओ अपनी शक्ति संचार करो इसी को हिजरत कहते है फिर दुश्मन पर टूट पढो ताकि दुश्मन इस तूफ़ान में तबाह और बर्बाद हो जाए ..दोस्तों अप भी रणनीतिकार और थिंकर हो हालात को देख कर नतीजों का अंदाज़ा लगाते हो ..लिफाफा देख कर मज़मून भांप लेते हो क्या आपको लगता है अन्ना और उनकी टीम कोंग्रेस से हर गयी ..क्या आपको लगता है अन्ना और उनकी टीम बिखर गयी ...सरकार से डर गयी नहीं न तो फिर समझ लो यह अन्ना जी पांच रह्यों के चुनाव में अंतिम क्षणों में एक मुल्ला मोलवी की तरह अपील करेंगे और सभी जगह कोंग्रेस कक महनत पर पानी फिर जाएगा ...मेरी व्यक्तिगत राय है अन्ना एक सच है और सच थक जाता है ..लेकिन जीतता जरुर है ..सच डरता नहीं डराता जरुर है और जब सच की आंधी चलती है तो इस तूफान में झूंठ और बेईमानी का सहारा लेने वाले कागज़ के मकानों की तरह हवा में उढ़ जाते है और शायद अन्ना की हिजरत .अन्ना की चुप्पी किसी तूफ़ान के पहले की खामोशी है और किसी तूफ़ान का इन्तिज़ार इस देश को है जो परिणाम आयेंगे वोह आश्चर्यचकित करने वाले होंगे अभी वर्तमान में चाहे मिडिया बिका हो चाहे कार्यकर्ता बिके हों चाहे स्वामी अग्निवेश बिके हों चाहे जो भी हो लेकिन परिणाम ढला देने वाले होंगे और बस हम और आप इसी ऐतिहासिक घटना के रूप में याद करेंगे ......... इस घटना का पाठ सियासत के पन्नों में ऐसा लिखा जायेगा के सियासत के इतिहास में सरे फेहरिस्त इस पाठ को रख कर बच्चों को पढ़ाया जाएगा .... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...