आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 दिसंबर 2011

बहुत कुछ ला रहा है वर्ष 2012


आने वाला वर्ष 2012 अपने साथ बहुत कुछ ले कर आ रहा है। इसमें भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, दक्षिण ध्रुवीय क्षेत्र में भारत के तीसरे अनुसंधान केंद्र की स्थापना से लेकर लंदन में ओलिंपिक खेलों का आयोजन और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ब्रिटिश सिंहासन पर ताजपोशी की 60 वीं सालगिरह आदि शामिल हैं।

अगले साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। पांचों राज्यों में मतदान 30 जनवरी से तीन मार्च के बीच होंगे। उत्तर प्रदेश की मतदान प्रक्रिया सबसे लंबी सात चरणों में संपन्न होगी। पांचों राज्यों में मतगणना एक साथ चार मार्च 2012 को होगी।

उत्तरप्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटों के लिये 4, 8, 11, 15, 19, 23 और 28 फरवरी को सात चरणों में मतदान होगा। पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिये मतदान 30 जनवरी 2012 को होगा और उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा सीटों के लिये भी इसी दिन मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे।

गोवा के 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान तीन मार्च 2012 को होगा जबकि मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के लिए 28 जनवरी को मतदान होगा।

दक्षिण ध्रुवीय क्षेत्र में अपना पहला स्थायी अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लगभग 28 साल बाद भारत अगले साल मार्च तक इस तरह का एक तीसरा केंद्र स्थापित करने वाला है।

‘भारती’ नाम के स्टेशन का संचालन शुरू होने के बाद भारत उन गिने चुने देशों की फेहरिस्त में शुमार हो जाएगा, जिनका इस क्षेत्र में ‘मल्टीपल ऑपरेशन स्टेशन’ है। नया स्टेशन मौजूदा मैत्री स्टेशन से 3,000 किलोमीटर दूर है, जो 1988-89 से देश के लिए काम कर रहा है। यह नया स्टेशन दक्षिणी ध्रुव के पूर्वी हिस्से में स्थित ‘लार्सेमान हिल्स’ में बनाया जा रहा है।

वर्ष 2011 में साल भर धूम मचाता रहा ‘लोकपाल विधेयक’ लोकसभा में तो पारित हो गया लेकिन राज्यसभा में इस पर चर्चा अधूरी रही। अब संप्रग सरकार का कहना है कि यह विधेयक ठंडे बस्ते में नहीं गया बल्कि अगले साल संसद के बजट सत्र में इसे फिर से पेश किया जाएगा।

‘प्राकृतिक आईसक्रीम’ ब्रांड के तौर पर प्रसिद्ध आईसक्रीम कंपनी कामत अवरटाइम्स आईसक्रीम ने अगले चार साल में विस्तार पर 50 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी की योजना संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण एशियाई बाजारों में प्रवेश करने की है।

विदेशों में भी अगले साल कई बड़े घटनाक्रम होंगे। ब्रिटेन के लंदन शहर में 27 जुलाई से 12 अगस्त तक ओलिंपिक खेलों की धूम मचेगी। यह 30 वें ओलिंपिक खेल होंगे। इनके आयोजन के लिए मास्को, न्यूयॉर्क, मैड्रिड और पेरिस ने भी दावेदारी पेश की थी लेकिन बाजी लगी लंदन के हाथ।
लंदन के इतिहास में तीसरी बार आधुनिक ओलिंपिक खेलों का आयोजन उसके यहां होने जा रहा है। अब से पहले 1908 और 1948 में लंदन में ये खेल आयोजित हुए थे।

अगले साल तीन जून को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय लंदन की टेम्स नदी में एक नौका यात्रा के जरिए ब्रिटिश सिंहासन पर अपनी ताजपोशी की हीरक जयंती मनाएंगी। उनके काफिले में करीब 1,000 नौकाएं रहेंगी। टेम्स में आयोजित होने वाला यह समारोह पिछले 350 साल में सबसे बड़ा होगा। ब्रिटिश सिंहासन पर महारानी की ताजपोशी की इस 60 वीं वषर्गांठ के मौके पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

रसायन विज्ञान की कक्षाओं में रसायनिक तत्वों के मान के बारे में जानकारी देने के लिए दीवारों पर चिपके ‘पीरियोडिक टेबल’ यानी आवर्त सारणी में दो और तत्व अगले साल जुड़ने वाले हैं।

‘इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड अप्लाइड केमिस्ट्री’ के मुताबिक लीवरमोरियम और फ्लेरोवियम तत्व आवर्त सारणी में जल्द ही 114वां और 116 स्थान लेंगे। इस साल तीन तत्व इस टेबल में 110, 111 और 112 वें स्थान पर शामिल किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...