आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 नवंबर 2011

अल्फ्लाह और रोटरी का गठबंधन और सेवा ही सेवा

जी हाँ दोस्तों कोटा में पिछले कई सालों से शिक्षा ..चिकित्सा और कल्याण कार्यों के लिए कार्यरत समाज सेवी संस्था अल्फ्लाह यानी सभी का कल्याण का आज वार्षिक समारोह आयोजित किया गया जिसमे रोटरी और अल्फ्लाह का गठबंधन साफ़ नज़र आया ........... सेवा कार्यों के प्रति लगन इस कदर बढ़ी के अल्फ्लाह सोसाइटी के अध्यक्ष भाई रफीक बेलियम के निमंत्रण पर रोटरी क्लब नोर्थ कोटा के अध्यक्ष भाई भीम सिंह एडवोकेट ने अल्फ्लाह की सदस्यता ग्रहण कर ली .............. कोटा ही नहीं पूरा राजस्थान जानता है के अल्फ्लाह कोटा और दुसरे स्थानों पर छात्रो ..पीड़ितों के कल्याण और चिकित्सा सेवा में जी तोड़ कोशिशों में लगी है लेकिन इस्लाम खान के सचिव और रफ़ीक बेलियम के अध्यक्ष बनने के बाद तो इस अल्फ्लाह के कार्यों और नाम पर चार चाँद लग गये लोगों को हर कदम पर अलाफ्लाह की सेवा का अहसास होने लगा रोज़ नये नये कल्याणकारी और सेवा कार्यों का लाभ जब जनता को मिलने लगा तो जनता के मुंह से बेसाख्ता निकल पढ़ा सुबहान अल्लाह ..और इसी क्रम आज अल्फ्लाह के वार्षिक समारोह में जब रोटेरियन भीमसिंग जी यादव को सेवा कार्यों का सच पता लगा तो वोह खुद को भी इस संस्था से जोड़ने से नहीं रोक सके और सदस्य बन गये ...आज आयोजित कार्यक्रम में जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष अज़ीज़ अंसारी ..सचिव आबिद हुसेन अब्बासी और केशियर अनवर अंसारी के अलावा नायब स्द्स्र और विधि सलाकार अख्तर खान अकेला भी मुजुद थे .... वक्फ के सदर अज़ीज़ अंसारी और सचिव आबिद हुसेन अब्बासी ने अल्फ्लाह को यकीन दिलाया के हर कल्याणकारी कार्यक्रम में वोह संस्था के साथ रहेने और किसी अच्छे काम के लियें अगर आवश्यकता पढ़ी तो विधि अनुसार जीरो एकाउंट पर भूमि भी आवंटन करेगे इस अवसर पर संस्था से जुड़े सेवादार सदस्य डोक्टर इंजीनियर सहित सभी वर्ग के कई दर्जन लोग शामिल थे ॥ अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...