आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अक्तूबर 2011

स्वयं श्रीराम ने की थी इस मंदिर की प्रतिष्ठा


कलयुग में अगर कोई हमें बचा सकता है तो वह है भगवान राम का नाम। यह बात अनेक धर्म ग्रंथों में कही गई है। धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान राम का जन्म त्रेता युग में हुआ था। भगवान राम के समय के कुछ प्रमाण आज भी मौजूद हैं, जो लोगों का आस्था का केंद्र है। ऐसा ही एक मंदिर है उज्जैन में स्थित चिंतामन गणेश का। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर की प्रतिष्ठा स्वयं भगवान श्रीराम ने की थी।

धार्मिक मान्यता- कहते हैं कि यह मंदिर रामायण काल में राम वनवास के समय का है। जब राम अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वन में घूम रहे थे तभी सीता को बड़ी जोरों की प्यास लगी। राम ने लक्ष्मण से पानी लाने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। पहली बार लक्ष्मण द्वारा किसी काम को मना करने से राम को बड़ा आश्चर्य हुआ। उन्होंने ध्यान द्वारा समझ लिया कि यह सब यहां की दोष सहित धरती का कमाल है। तब उन्होंने सीता और लक्ष्मण के साथ यहां गणपति मंदिर की स्थापना की जिसके प्रभाव से बाद में लक्ष्मण ने यहां एक बावड़ी बनाई जिसे लक्ष्मण बावड़ी कहते हैं। यह बावड़ी आज भी यहां देखी जा सकती है।

मंदिर की विशेषता- मंदिर में एक साथ तीन गणपति प्रतिष्ठित हैं। कहा जाता है कि इनकी सच्ची प्रार्थना करने से ये व्यक्ति की सारी चिंताएं हर लेते हैं। बुधवार को यहां श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। चैत्र मास के प्रत्येक बुधवार को यहां जत्रा निकलती है।

कैसे पहुचें- भोपाल-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर स्थित उज्जैन एक धार्मिक नगरी है। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर से उज्जैन सिर्फ 55 किलोमीटर दूर है। प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों से उज्जैन के लिए बसें आसानी से मिल जाती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...