में शरीफ हूँ
राष्ट्र को बचाना हे अगर
तो मुझे मार डालो यारों
जब कोई किसी को लुटता हे
में तो शरीफ हूँ
बस इसीलियें दरवाज़ा बंद कर बेठता हूँ
लोग चीखते हें चिल्लाते हें
में डरा सहमा अपने घर में रहता हूँ
क्योंकि में तो शरीफ हूँ यारों
लुट के बाद पुलिस आये तो भी
में गवाही नहीं देता हूँ
क्यूंकि में शरीफ हूँ यारों
मेरे सामने कत्ल हो बलात्कार हो
में देखता हूँ लेकिन
चुप रहता हूँ , मुजरिमों को सजा दिलवाने के लियें
उनके खिलाफ देख कर भी गवाही नहीं देता हूँ
क्योंकि में शरीफ हूँ यारों
मेरे और मेरे जेसे सेकड़ों शरीफों के सामने
केवल एक गुंडा
जब हंगामा मचाता हे
तो भी हम सब खामोश देखते रहते हें
क्यूंकि हम शरीफ हें यारों
हमें तो हमारी पढ़ी हे
जान बची रहे हमारी बस यही ख्वाहिश हे हमारी
राष्ट्र,राष्ट्र का अमन चेन जाय भाड़ में
हमें क्या पढ़ी हम तो शरीफ हे यारों
इसलियें कहता हूँ
राष्ट्र को बचाना हे अगर
तो मार डालो मुझे
क्योंकि में शरीफ हूँ यारों ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
23 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
राजस्थान की वीर भूमि का कवि
जवाब देंहटाएंवीर रस की जगह,उदासीन रस गाता है?
वैसे तो है आज की कडुवी हकीकत लेकिन इस तरह हिम्मत हारने से काम नहीं चलेगा ,मरना ही है तो कुछ देश के गद्दारों को मारकर मरों ...शरीफ और सच्ची शराफत की आग में बरी ताकत है ...
जवाब देंहटाएंइतना अधिक उदास होने की आवश्यकता नहीं है. आज भी यदि कोर्ट से अपराधी को सजा मिलती है तो कोई न कोई तो उसमे आगे आता ही है. समस्या वहाँ है जब सजा के बावजूद अपराधी मौज करता है और गवाह ट्रस्ट रहता है. उस समस्या को चिन्हित करने और समाधान की आवश्यकताहै.
जवाब देंहटाएं