आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जुलाई 2010

कोटा का पानी भीलवाड़ा के बाद अब जयपुर में

कोटा में चम्बल होते हुए भी यहाँ पानी की किल्लत के बारे में सब जानते हें और इसके बाद भी यहाँ पयजल सुधरने के बदले यहाँ का पानी नियमित रूप से रेल वैगनों से भरकर भीलवाड़ा पहुंचाया जा रहा हे , अब जयपुर में पानी की कटोती और किल्लत हे लेकिन भाई वोह तो राजधानी हे वहां की किल्लत नेता लोग केसे बर्दाश्त कर सकते हें हुकम हुआ हे के अब कोटा का पानी भीलवाड़ा के अलावा जयपुर भी रेल वैगनों में भरकर भेजा जाएगा , सरकार के इस निर्णय से कोटा की जनता आहत हे हालात यह हे के कोटा में विज्ञान नगर,महावीर नगर, तलवंडी स्टेशन, कुन्हाड़ी , शावनी पुराने कोटे सहित सभी जगहों पर पानी की त्राहि त्राहि हे ऐसा नहीं हे के कोटा में पानी नहीं हो लेकिन कोटा के अधिकारियों का जल प्रबन्धन बिगड़ा होने के कारण सभी स्थानों पर पानी होए के बाद भी पानी नहीं पहुंच पा रहा हे और अब जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारी भीलवाड़ा के साथ साथ जयपुर पानिभेजने की द्युति पर लग गये तो कोटा तो प्यासा ही रह जाएगा इसे कहते हें घर में नहीं हे खाने को अम्मा चली भुनाने को। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...