तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 जुलाई 2010
जनसंख्या सप्ताह की ओप्चारिता
हमारे देश में एक तरफ़ तो जनगणना के नाम की माथापच्ची हो रही हे रोज़ जनगणना में जातिगत और धर्म को आधार पर बहस छिड़ी हे मंत्री और खुद सरकार इस मामले में कोई निर्णय नहीं कर पायी हे इधर आज से देश भर में जनसंख्या सुरक्षा सप्ताह चलाया गया हे इस सप्ताह में जनता की जिंदगी केसे सुरक्षित रखी जाए उसके स्वास्थ्य सुरक्षा की क्या व्यव्य्स्था हों इस मामले में देश भर में करोड़ो करोड़ रूपये केसे खर्च किये जाए इस पर सरकार विचार कर रही हे बजट भी दिया गया हे लेकिन देश में इन स खर्च के बाद भी जनता के स्वास्थ सुरक्षा के नाम पर ठेंगा ही दिखाया जाता हे चाहे बच्चों का कुपोषण हो गर्भवती स्त्रियों का संरक्ष्ण हो चाहे बुजुर्गों युवाओं के स्वास्थ की सुरक्षा हो सब दिखावा ही दिखावा हे कागजों में अरबों खर्च हे तो पीड़ितों डीके धेला भी नहीं पहुंचता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)