आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जुलाई 2010

कोटा में बारिश की झमाझम

कोटा में आज हल्की फुलकी रिमझिम बरसात के बाद मानसून की पहली बरसात की झमाझम खूब हुई कोटा में करीब दो घंटे तक झमाझम से सारी गर्मी का प्रकोप धुल गया हे कोटा के साथ ही राजस्थान में भी झमाझम से किसानों के चेहरे खिल उठे हें और अब वोह खतों में बुवाई के बारे में सोच रहे हें राजस्थान में वर्षा का मानसून इस बार १५ दिन पीछे था और इसीलियें राजस्थान सरकार ने मानसून की बे रुखी देखते हुए १५ जाई तक प्रस्तावित मानसून आना मान कर राजस्थान में अकाल राहत के नाम पर सो करोड़ रूपये स्वीक्रत किये हें जिनका काम शुरू हो गया हे लेकिन खुदा का शुक्र हे के मानसून वक्त पर आ गया हे और किसानों ने राहत की सांस ली हे राजस्थान में मानसून पर राजनीति होती हे भाजपा के लोग कहते हें के अशोक गहलोत और अकाल का पुराना रिश्ता हे जब भी गेह्लोइत मुख्यमंत्री होते हें तब तब बारिह मुंह मोड़ लेती हे लेकिन इस बार जब वर्षा नहीं हुई और गहलोत आ न्यूयार्क जाने का कार्यक्रम बना तो भाजपा का कहना था के अब गहलोत न्यूयार्क जा रहे हें उनके पिहे से वर्षा तो होना ही हे इधर भाजपा वालों का यह भी कहना हे के वसुंधरा राजस्थान लोटी हें इसीलियें वर्षा का दोर चला हे खेर कारण कुछ भी रहा हो लेकिन किसानो की टॉप बल्ले बल्ले होने लगी हे और जनता को भी गर्मी से राहत मिली हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...