आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जून 2010

जसवंत की घर वापसी भाजपा के लियें खतरनाक

सांसद जसवंत सिंह की भाजपा में घर वापसी राजस्थान में फिर से गुटबाजी को पनपा कर भाजपा के लियें खतरा पैदा कर सकता हे , जसवंत सिंह जो पहले कभी कोटा चित्तोड़ से लोकसभा चुनाव जीते थे और अपने इलाके में मात्र १७ बार पुरे कार्यकाल में आये थे बाद में चुनाव हारने के बाद भाजपा हाई कमान की मेहरबानी से राज्यसभा में जाते रहे हें इन्होने ९ माह पूर्व अपनी किताब में जब जिन्ना की तारीफ़ लिखी तो भाजपा में भूचाल आ गया और इन्हें पार्टी से बे आबरू करके निकाला गया कोटा प्रवास के दोरान इनके पुराने अपने भी इनका साथ छोड़ गये और यह एक कार्यक्रम में अकेले खड़े रहे । जिन्ना की तारीफ़ करने के बाद भाजपा ने जसवंत को पार्टी से निकाल दिया और फिर आज तक भी जसवंत को अपने किये पर पछतावा नहीं हे जसवंत ने तो इस मामे में पहले भी माफ़ी मांगने से इनकार किया था और आज तक भी भाजपा से माफ़ी नहीं मांगी हे इधर भाजपा के राजनाथ सिंह जो जसवंत के इस रवय्ये से आग बबूला थे वोह अभी भी उनर नाराज़ हे ऐसे में जसवंत यदि बिना माफ़ी मांगे भाजपा में आये हें तो इससे भाजपा की किरकिरी हुई हे क्योंकि या तो भाजपा ने जसवंत की जिन्ना भक्ति को मान्यता दे दी हे इसीलियें बिना माफ़ी के उन्हें वापस पार्टी में ले लिया हे और या फिर गडकरी राजनाथ का मुंह जसवंत को पार्टी में लेकर चिढाना चाहते हो कारण कुछ भी हो लेकिन यह सच हे के जसवंत की वापसी भाजपा को भविष्य के लियें इस तरह से ठीक नहीं हे और फिर राजस्थान में वसुंधरा ने जसवंत के बगेर जो सलवा दिखाया हे उसके बाद तो इनके आने से राजस्थान और हाडोती कोटा की राजनीति में भी भूचाल आने की सम्भावना हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...