आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 जून 2010

जज एक अदालतें छे फिर भी काम त्वरित

जी हाँ आप को यकीन आये या ना आये लेकिन यह सच हे की कोटा में एक जज साहब के पास छे छे अदालतों का चार्ज हे और यह जज हें के सभी अदालतों का काम बेरोकटोक बिना टालमटोल के त्वरित करने पर जुटे हें इतना ही नहीं इन जज साहब को इस काम के अलावा नकल विभाग का भी पूरा काम देखना पढ़ता हे । कोटा में न्यायालय ऐ सी जे एम क्रम २ के जज श्री मनीष अग्रवाल हे जिनके पास पिछले कई दिनों से खुद की अदालत के अलावा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,ऐ सी जे एम क्रम ३,४,५,६, यानी कुल छे अदालतों का कार्यभार हे सभी अदालतों में जे सी ,पी सी रिमांड और जमानत की दरख्वास्तों के अलावा सेकड़ों पत्रावलियां नियत रहती हें क्योंकि सारे शेहर के महत्वपूर्ण थानों का क्षेत्राधिकार इन अदालतों में ही हे इसके अलावा मनीष जी अग्रवाल के पास नकल विभाग का काम भी हे जहां कोटा में सेकड़ों नकलें रोज़ बनाई जाती हें इस तरह से जनाब मनीष जी रोज़ मर्रा पांच स आठ हजार के बिच में साइन कर रहे हें जो अपने आप में एक बहुत बढा रिकोर्ड हे ख़ुशी की बात तो यह हे की इतना ओवरलोड काम होने के बाद भी जज साहब मनीष जी तनाव रहित सहज म्रदुल स्वभावी रहते हें और अपनी इसी सहजता से सारा काम काज त्वरित तत्परता से निपटा रहे हें उनकी कार्य शेली देश के अन्य जजों और अधिकारियों के लियें अत्यंत अनुकरणीय हे क्योंकि इन दिनों सभी न्यायालयों के न्यायिक कार्यों के साथ साथ प्रशासनिक कार्य भी मनीष जी को ही निपटाना पढ़ रहे हें हे ना हेरत की बात के जज एक अदालतें छे और फिर भी न्यायिक कार्य त्वरित उनकी कार्यशेली से और लोगों को भी बहुत कुछ सीखना होगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...