आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जून 2010

कोटा में पशु पकड़ने पर जुर्माना बढाया

कोटा नगरनिगम ने लावारिस हालत में पशु पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि बढाने का एलान किया हे अब सार्वजनिक स्थानों पर पशु बाँधने पर भी पाबंदी हे नगरनिगम कोटा में पशु पकड़ने के मामले में लाखों रूपये प्रतिमाह का वेतन लेने वाले कर्मचारी हे लेकिन यह अपना काम ठीक से नहीं करते इस लियें कोट शेहर लावारिस पशुओं के उत्पात से दुखी हे रोजमर्रा दर्जनों लोग इस कारण गंभीर दुर्घटना ग्रस्त होते हें और सडकों पर न्यूसेंस, ट्रेफिक अव्यवस्था तो रोज़ की बात हे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोटा न्यायालय ने हयूमन रिलीफ सोसाइटी के डोक्टर सुधीर, नईमुद्दीन कुरैशी ने मेरे माध्यम से एक वाद पेश किया था जिसमें ६ माह में सहर की सडकों से जानवर हटाने के निर्देव्श जारी किये थे लेकिन कोटा में इस न्यायिक आदेश को २ साल गुजरने के बाद भी नगरनिगम ने कोई निति नहीं बनाई हे नाही सडकों गलियों से लावारिस जानवर हटाए हें कोटा में पशुपालकों द्वारा फुओं का दूध निकाल कर सडकों पर उत्पात मचाने के लियें छोड़ देना रोजकी बात हो गयी हे देखते हें अब नगर निगम कागज़ी योजना को केसे सफल बना सकती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...