आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 जून 2010

कोटा नगर न्यास का ५०४ करोड़ का बजट

राजस्थान में कलेक्टर की अध्यक्षता वाली कोटा नगर विकास न्यास में कल कोटा की विकास योजनाओं के मामले में ५०४ करोड़ का बजट पारित किया गया हे राजस्थान में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष पद पर राजनितिक व्यक्ति बेथ कर सेवा करता हे लेकिन कोंग्रेस को कोटा में इस पद के लियां उपयुक्त कोंग्रेसी नहीं मिल रहा हे और इसी लियें यह पद जनता के प्रतिनिधि के स्थान पर अफसरशाही प्रणाली के तहत कोटा कलेक्टर के पास हे कोटा कलेक्टर जहां कार्यालय में बिना इजाजत परिंदा भी पर नही मार सकता कलेक्ट्रेट जो चारों तरफ से पुलिस की सुरक्षा के घेरे में हे दर्जनों इन्कुवयारी के बाद कलेक्टर की इच्छा पर ही होता हे के वोह जनता से मिलेंगे या नहीं जी हाँ ऐसे कलेक्टर के पास ही जनता के काम करने वाले विबाग नगर विकास न्यास के अध्यक्ष का चार्ज हे हाल ही में न्यास नें जो बजट पारित किया उस पर स्थानीय मंत्री का पूरा हस्तक्षेप रहा हे यही कारण रहा हे के न्यास का बजट विकासवादी हे बजट में सोंदर्य,विकास और निर्माण कार्यों के सेकड़ों सपने दिखाए हें देखना हे के इनकी क्रियान्विति अब जनप्रतिनिधि को इस पद पर बेठा की जाती हे या फिर रिमोट से सरकारी प्रतिनिधि के माध्यम से ही जनभावना के साथ खिलवाड़ होता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...