आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जून 2010

कोटा महापोर पर वाहन दुरूपयोग का आरोप

कोटा नगर निगम महापोर श्रीमती रत्ना जेन इन दिनों निगम के वाहन का निजी उपयोग कर सरकारी रूपये बर्बाद करने के आरोपों को लेकर चर्चा में हें कोटा निगम की महापोर ने चुनाव जीतने के बाद घोषणा की थी के वोह निगम से वेतन नहीं लेंगी लेकिन पिछले दिनों सुरत की यात्रा के लाखों के बिलों को लेकर वोह चर्चा में रहीं अब नगर निगम वाहन उपयोग नियमों के विपरित महापोर द्वारा निगम के vaahn का दुरूपयोग कर उदयपुर और अजमेर जाने के कारण un पर भाजपा द्वारा लगाये गये आरोपों के बाद दुखी हें वेसे निगम वाहन उपयोग नियम के तहत महापोर ही सभी वाहनों के प्रभारी अधिकारी होते हें और खुद महापोर को ही इस मामले में ड्राइवर बुक भरना होती हे कोई भी अधिकारी या पदाधिकारी वाहन का उपयोग्केव्ल दफ्तर में जाने के बाद सरकारी काम के लियें ही कर सकता हे निजी काम या खुद के घर आने और जाने के लियें भी अगर कोई वाहन का उपयोग करता हे तो उसे खुद की जेब से निर्धारित खर्च कार्यालय में जमा कराना होता हे।बाहर निजी तोर पर जाने के बाद यदि महापोर कहे के पेट्रोल मेने भरवाया था तो फिर ड्राइवर तो निगम का था उसकी तनख्वाह और वेतन भत्ते कोन देगा हेना मजेदार बात। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...