आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जून 2010

कोटा में निर्धनों को कानूनी सहायता

कोटा में जिला जज के माध्यम से आर्थिक मदद के अभाव में न्याय से वंचित रहने वाले १७६ लोगों को विधिक सहायता उपलब्ध कराई हे कल कोटा में जिला प्रशासन और जिला जज की उपस्थिति में आयोजित बैठक में विधिक सहायता नियमों के तहत पात्र लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर उन्हें सरकारी खर्च पर वकील दिलवाने और आवश्यक खर्च देने के निर्देश जारी किये गये हें लेकिन कोटा की विरासत हालात को देखते हुए इतनी सी मदद बहुत कम हे कोटा में महिला उत्पीडन सहित अनेक ऐसे मामले हें झा लोगों को विधिक सहायता और विधिक खर्च की बहुत आवश्यकता हे अगर कोटा में सरकार मदद और बढाये तो यहाँ न्याय प्राप्ति के लियें आने वाले कई गरीब लाभान्वित हो सकेंगे । अख्तर खान अकेला कोटा rajstthan

1 टिप्पणी:

  1. अशोक कुमार ने अपनी जमीन के नियमन (पट्टा) हेतु नगरपालिका में अपने नाम से आवेदन पेश किया| नगर पालिका ने नियमन हेतु शुल्‍क जमा कराने के आदेश अशोक कुमार के नाम कर दिये| अशोक कुमार ने नियमन शुल्‍क नगर पालिका में जमा करा दी|

    नियमन शुल्‍क जमा कराने के बाद अशोक कुमार ने अपने कब्‍जे के आधार पर जमीन का बेचान जरीए रजिस्‍ट्री राजेश के नाम कर दिया| राजेश ने उक्‍त जमीन का पट्टा अपने नाम बनाने के लिए नगरपालिका नियमन को आवेदन किया| नगर पालिका ने राजेश के आवेदन को अशोक कुमार के आवेदन के साथ जोड दिया|

    नगर पालिका ने अशोक के नाम पट्टा जारी कर दिया|

    पट्टा जारी होने के बाद उसी भूमि को पुनः रजिस्‍टरी कराकर उसी राजेश को पट्टे के आधार पर पुनः बेची|

    1- अशोक के द्वारा जमीन का बेचान देने के बाद भी नगर पालिका ने पट्टा अशोक के नाम जारी किया| अगर यह कानूनी सही नहीं है तो सलाह दे|

    2- अशोक ने एक ही जमीन को रजिस्‍टर के जरीए दो बार बेचा| अगर यह कानूनी सही नहीं है तो सलाह दे|

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...