आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जून 2010

पुरात्व के निखार के नाम पर मुफ्त का चन्दन घिस मेरे नन्दन

देश में पुरातत्व सम्पदा को निखार के नाम पर सरकार और निजी ट्रस्ट अरबों के घोटाले कर रहे हें अभी हाल ही में टोंक में सुनहरी कोठी के निखार पर लाखों का खर्च किया गया लेकिन सारा रुपया पानी में बहने की तरह हे दूसरी तरफ टोंक की जामा मस्जिद का काम वहां के सचिव मोहम्मद आहमद उर्फ़ भय्या ने अपनी सरपरस्ती में कारिक्ग्रों से कराया हे जो काम सरकार ३०० रूपये फिर में करा रही हे उससे खिन कई गुना मजबूत स्थायी चमक वाला नक्काशी का पुरातत्व की अहमियत रखते हुए किया गया काम मात्र सो रूपये फिर में किया गया हे हालात यह हे के इस काम को देख कर दिल्ली में अल्तमश के मकबरे के जीर्णोद्धार का काम भी अब आग्हा खां ट्रस्ट के ठेकेदार ने उनसे करवाया हे साफ़ बात हे के जो ठेकेदार ३०० रूपये में सही काम नहीं करतहें उसे टोंक के कला संरक्ष्ण संस्थान के भय्या उर्फ़ मोहम्मद आहमद १०० रूपये में उससे लाख दर्जे बेहतर कर देते हें। इससे अब कला संरक्ष्ण क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम होने की संभावनाए बढ़ी हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...