आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जून 2010

कोटा रेल अधिकारी को खंगार मंजूर नहीं

कोटा में एक रेल अधिकारी सुधीर जी हें जिन्हें एक कर्मचारी भुवनेश खंगार के नाम के आगे खंगार लगाना मंजूर नही हे इन जनाब ने जब कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही का कोई कारण नहीं मिला तो इन्होने भुवनेश को नोटिस दे कर कहा के आप अपने नाम के आगे खंगार क्यूँ लिखते हें इस पर आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ,रेलवे अफसर नें कर्मचारी को चेम्बर में बुलाया और इस मामले में कर्मचारी को चमार चमट्टे जेसे शब्दों से उत्पीडित कर गालियाँ दिन पेपरवेट फेंक कर मारा इस पर भुवनेश जब भिन्ग्न्जम्न्दी थाणे रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी और केवल लिखित रिपोर्ट पर नम्बर दाल कर उन्हें नम्बर दे दिया एक तरफ तो सुप्रीम कोर्ट देश के ग्रहमंत्री चीख चीख कर पुलिस को तुरंत लिखित रिपोर्ट देने पर एफ आई आर दर्ज करने का कहते हें लेकिन कोटा पुलिस में नया तरीका हे यहाँ एफ आई आर दर्ज नहीं होती हे परिवाद दर्ज कर टरकाया जा रहा हे अब बताओ फिर अदालत कोई जाकर अगर कार्यवाही करता हे तो पुलिस और पुलिसधिकारियों को बुरा क्यूँ लगता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. SUDHEER JEE KO ABHIMAN HAI AUR BHUVNESH JEE KO KHANGAAR HONE KA SWABHIMAN HONA CHAHIYE JO SHAYAD UNHE NAHI HAI AGAR HOTA TO MAMLA THANE NA JAKAR THAN & THERE FINISH HUAA HOTA . KOI KHANGAR ROTA GIDGIDATA THANE JATA HI NAHI HAI . KHANGARON KE KHILAF LOG THANE JAATE HAIN . KHANGAAR KISI KE KHILAF THANE NAHI JAATE .

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...