आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 मई 2010

कोटा जेल में केदियों की अकाल मोतें

कोटा जेल में जेल प्रबन्धन की लूटखसोट और कुप्रबंध लापरवाही के चलते जेल में आये दिन केदियों की अकाल मोतें हो रही हें , सब जानते हें के कोटा जेल राजस्थान की बड़ी जेलों में से एक हे यहाँ कुशल चिकित्सक और लम्बा चोडा स्टाफ तेनात हे साथ ही यह भी सुविधा हे के केदियों की ज़्यादा तबियत खराब होने पर उन्हें महाराव भीमसिंह अस्पताल में इलाज के लियें गार्ड पर्ची काट कर भेज दें लेकिन कोटा जेल में जो बीमार नहीं होता हे उसके प्रभावशाली होने पर या फीलगुड करवाने पर जेल प्रशासन उसे भर्ती करने के लियें बड़े होस्पिटल भेज देते हें लेकिन जो गरीब केदी गंभीर बीमार होता हे उसकी जरा भी सुध नही ली जाती हे कोटा में पिछले दो वर्षों का अगर इतिहास उठाकर देखें तो दर्जनों मोतें अकाल हुई हें जिसके पीछे केदियों की बिमारी से ज़्यादा जेल प्रशासन और चिकित्सकों की लापरवाही रही हे । वेसे कोटा जेल में क्षमता से अधिक केदी भर्ती हें यहाँ केदियों के उचित रख रखाव के लियें राजस्थान और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जेल प्रशासन और राजस्थान सरकार को कई बार विशेष दिशा निर्देश जारी किये हें । कोटा में अनेक केदी जो स्मेक या नशे के आदि होते हें उनके बारे में सरकार या जेल प्रशासन या पुलिस प्रशासन उन केदियों को नशामुक्ति वार्ड में भर्ती नहीं कराते हें नतीजन नशे के आदि जेल में बंद केदी जेल के नोसिखिये चिकित्सकों की लापरवाही का शिकार होकर बेमोत मर रहे हें इस मामले में हुमन रिलीफ सोसाईटी की शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने जेल प्रशासन को लताड़ भी पिलाई हे लेकिन सब बेकार हे अभी भी वक्त रहते अगर कोटा जेल में सुधार नहीं हुआ तो यहाँ केदियों की अकाल मोतों के बाद उनके परिजनों द्वारा हिंसा भडकाने की कार्यवाही की जा सकती हे इस लियें अब कोटा जेल और जिला प्रशासन को सुधरना चाहिए वेसे सुनील बत्रा वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कलेक्टरों को जिला स्तर पर जेल की त्रेमासिक जांच के लियें पाबन्द किया हे लेकिन सब बेकार हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...