आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 मई 2010

राजस्थान पुलिस के लियें जेल में बंद केदी सर दर्द बने

राजस्थान में जेल की सींखचों में बंद केदी राजस्थान पुलिस के लियें सर दर्द बन गये हें यहाँ जेल में बंद अधिकतम केदी जेल से ही मोबाइलों से अपनी हुकुमत और काला कारोबार चला रहे हें अभी हाल ही में कोटा , जयपुर,अजमेर पुलिस ने ऐसे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी के वाहन बरामद किये हें जो जेल में बेठ कर हे अपने चेलों से वाहनों की चोरी करवाकर वाहनों की खरीद फरोख्त कर रहे हें । अब आप ही बताइए के जेल में मोबाइल पहुंचने से केदियों को केद खाने से काला कारोबार चलाने की सुविधा हो गयी हे तो पुलिस को इन लोगों को पकड़ कर सजा करवाने में दुविधा हो गयी हे कोटा पुलिस भी कुछ कम नहीं हे वाहन चोरी की शिकायतों से तंग आकर उसने नयापुरा अदालत चाराहे सही विभिन्न स्थानों पर सरकारी खर्च से चेतावनी लिखवाई हे के यह यह चोरी संभावित क्षेत्र हे अब आप ही बताओ के पुलिस को जब पता हे के उक्त स्थान से वाहन चोरी होते हें तो फिर वोह अपने सादी वर्दी के जासूस पुलिसकर्मियों को लगा कर ऐसे वाहन चोरों को क्यूँ नहीं पकडती लेकिन ऐसा नहीं पुलिस ने तो बीएस वाहन चोरी क्षेत्र लिख कर अपना कर्तव्य निभा लिया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...