आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 मई 2010

शट अप यु शट अप गाँधी की कोंग्रेस में

राजस्थान की कोंग्रेस में सत्ता की मदमस्ती में अब अनुशासन हीनता का बोलबाला हे हालात यह हें के कोटा बूंदी जयपुर नागोर अलवर जहां भी सन्गठन चुनाव की बैठकें हुईं वहां कोंग्रेसियों ने एक दुसरे के कपड़े फाड़े हें कल बीकानेर में कोंग्रेस के सांसद कर्नल सोनाराम और विधायक हरीश चोधरी में शट अप यु शट अप का गंदा खेल चला इससे गांधी से लेकर राहुल तक की कोंग्रेस शर्मसार हुई हे सत्ता के नशे में चूर कोंग्रेस राजस्थान में इन दिनों मनमानी पर उतर आई हे यहाँ प्रदेश कोंग्रेस में सी पी जोशी नें केंद्र में मंत्री बनने के बाद एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के तहत नेतिकता के नाम पर इस्तीफा नहीं दिया और इसके बाद अनेक जिलों के जिला अध्यक्ष जो राज्य में मंत्री बने हें उन्होंने भी अपने पद नहीं चोदे इसी कारण एक ही आदमी के पास सत्ता और सन्गठन होने से कोंग्रेस आअज अनुशासन हीनता की तरफ बढ़ गयी हे कोंग्रेस की यह स्थिति वर्तमान परिस्थितियों में विस्फोटक हे और कुछ दिनों में अगर हालत नहीं सुधरे तो तू तडाक सडकों पर आ जायेगी वेसे भी हाल ही में जो छोटे मोटे पदों पर राजनितिक नियुक्तियां दी गयी हें उससे कार्यकर्ता असंतुष्ट हें और उम्मीद से कम मिलने पर वोह बगावत के स्वर तेज़ कर रहे हें ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत , सी पी जोशी अगर सन्गठन को नहीं संभालते हे और सत्ता सन्गठन को अलग नहीं करते हें तो फिर कोंग्रेस की छवि का अल्लाह ही मालिक हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...