आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 मई 2010

चोरी नें हेड सिपाही के भ्रष्टाचार की पोल खोली

जी हाँ सुनने में पढने में आपको अजीब जरुर लग रहा होगा की चोरी से किसी के भ्रष्टाचार की पोल केसे खुल सकती हे लेकिन यह सच हे राजस्थान के कोटा शेहर में तेनात एक हेड कोनिस्तेब्ल जो काफी वर्षों से विशेष अनुसन्धान टीम का सिरमोर रहा हे और इस दोरान कई अफसरों की नाक का बाल भी बन गया , उस पर अवेध चोथवसुली भ्रष्टाचार बेईमानी के अनेक आरोप लगे लेकिन इस कोनिस्तेब्ल का कोई भी कुह नहीं बिगाड़ सका अभी पिछले सप्ताह जब यह जनाब अपने नये मकान में सामान रख कर बारां किस शादी में गये थे तब किसी चोर साहब ने इनके घर पर हाथ साफ़ कर दिया और नकदी जेवर सब एक साथ लेकर चले गये खुद हेड कोनिस्तेब्ल रविन्द्र मलिक नें पुलिस को जो रिपोर्ट दी हे उसमें पचास तोला सोना और ढाई किलो चांदी और नकदी चोरी होना अंकित किया हे लेकिन अनुमान के तहत उसके यहाँ से डेढ़ किलो सोना और दस किलो चांदी लाखों नकदी होरी हुई हे खेर जब पुलिस अधिकारियों को पता चला के जो सिपाही अपने बच्चों को लों लेकर पढ़ा रहा हे उस कोनिस्तेब्ल के पास भी पचास तोला सोना और ढाई किलो चांदी कहां से आई तो वृष्ट पुलिस अधिकारी सकते में आ गये के एक इमानदारी का दम्भ भरने वाला सिपाही जिसके बच्चे कर्ज़ लेकर ऊँची पढाई पढ़ रहे हों व्ही सिपाही इतनी डोलत केसे जमा कर सकता हे अब चोरों को तो पकड़ लिया गया हे लेकिन वृष्ट पुलिस अधिकारी इस जांच में जुट गये हें के इस सिपाही के पास इतनी डोलत केसे आई इसके लियें उन्होंने प्रथम द्रष्टया भ्रष्टाचार का मामला मान कर विभागीय जांच भी शुरू कर दी हे हे ना मजेदार बात के कोनिस्तेब्ल जो अफसरों की आँख का तारा था अब चोरी के बाद पोल खुलने से उन्हीं अफसरों की आँख की किरकिरी बन गया हे और जाँच जारी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...