आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मई 2010

कोटा पुलिस की लापरवाही और डकेत बाहर

कोटा सहर में डकेती अवेध चोथवसुली का आतंक बरपा करने आये ५ डकेतों को पिछले दिनों कोटा पुलिस ने भीम गंज मंडी के खेडली फटक इलाक में बड़ी तादाद में हथियारों के साथ पकड़ा था सभी डकेत न्यायालय के आदेश से जेल में चल रहे थे लेकिन डकेतों के विरुद्ध कोटा पुलिस ने समय पर जांच पूरी कर चालान पेश नहीं किया और तकनीकी कारणों से न्यायालय को डकेतों को जमानत पर आज़ाद करना पढ़ा । डकेतों की आज़ादी की जब वृष्ट पुलिस अधिकारियों को खबर मिली तो भाग्दोड़ मची पुलिस अधिकारियों ने इस लापरवाही के लियें ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ तो कार्यवाही नहीं की लेकिन जमानत पर छूटे डकेतों में से कुछ को फिर से पकड़ लिया अब आप ही बताओ अगर पुलिस पहले ही वक्त पर चालान पेश कर विधि अनुसार कार्यवाही कर देती तो कोटा पुलिस की ऐसी थू थू नहीं होती। खेर भला ह कोटा आई जी राजिव दासोत का जिनकी बुद्धि से डकेत वारदात के पहले ही फिर से जेल की सींखचों के पीछे हें वरना फिर खिन तहलका होता और हम देखते रह जाते। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...