आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मई 2010

ममता विहीन रेल मंत्री ममता

देश में लगातार रेल दुर्घटनाओं के लियें ज़िम्मेदार मंत्री ममता बनर्जी सुश्री होने की वजह से ममता विहीन जेसे ब्यान देने लगी हं एक बड़ा आकस्मिक रेलवे की लापरवाही के बाद मची भगदड़ के बाद हुए हादसे में एक बच्ची और अन्य की मोत के बाद उनकी हादसे पर टिप्पणी की यह रेलवे की ग़लती नहीं बलके खुद जनता की ग़लती का नतीजा हे अपने आप में मजाक हे एक केन्द्रीय मंत्री इतनी संवेदनहीन हंगी कोई सोच भी नहीं सकता सब जानते हें की गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे प्लात्फोर्म पर भीड़ होती हे रलवे प्रशासन के पास जीआरपी ,रेलवे सुरक्षा बल लोकल पुलिस प्रबन्धन के लियें हे और ऐसे वक्त पर जब दिल्ली आतंवादियों के निशाने पर हो तब तो रेलवे विभाग की और भी ज़िम्मेदारी बढ़ जाती हे इन सब स्थितियों के बावजूद रेलवे प्रशासन के पास रिकोर्ड रहता हे की किस ट्रेन के लियें कितने यात्रियों ने विभिन्न दर्जे के टिकिट खरीदे हें कोनसी ट्रेन कोंसे प्लेटफोर्म से जायेगी और प्लेटफोर्म ट्रेन का बदलने पर यात्रियों की भगदड़ की स्थिति किया होगी यह सब आंकड़े ममता जी के मंत्रालय के लाडले कर्मचारियों के पास होते हें अधिक भीड़ होने पर भगदड़ होना आम बात हे ऐसी स्थिति में अगर बद भगदड़ और फिर निर्दश लोगों की मोत होने पर अगर ममता अपने मंत्रालय को निर्दोष बता कर मरने और घायल लोगों को ही इसके लियें ज़िम्मार बताती हें तो फिर तो ऐसे ममता विहीन ब्यान के बाद उन्हें पद पर बने रहने का हक भी नहीं रह जाता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

  1. ममता अपने मंत्रालय को निर्दोष बता कर मरने और घायल लोगों को ही इसके लियें ज़िम्मार बताती हें तो फिर तो ऐसे ममता विहीन ब्यान के बाद उन्हें पद पर बने रहने का हक भी नहीं रह जाता हे ममता अपने मंत्रालय को निर्दोष बता कर मरने और घायल लोगों को ही इसके लियें ज़िम्मार बताती हें तो फिर तो ऐसे ममता विहीन ब्यान के बाद उन्हें पद पर बने रहने का हक भी नहीं रह जाता हे

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...