आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मई 2010

कोटा महापोर को सुरत यात्रा महंगी पढ़ी

सरकार की बिना इजाजत कोटा में सफाई व्यवस्था सुधारने के लियें कोटा महापोर और उसके मिलने वाले पार्षदों अधिकारियों को गुज्रात्सुर्ट की यात्रा करना महंगी पढ़ी हे सरकार नें उनके यात्रा बिल पर आपत्ति करते हुए उनसे इस सम्बन्ध में इस्प्श्तिक्र्ण माँगा हे सरकार की समर्थक महापोर सरकार की इस अचानक कार्यवाही से बोखला गयी हे नोर उन्हें निगम कोष से जनहित में किसी भी प्रकार का वेतन भत्ता नहीं लेने की घोषणा अखरने लगी हे सरकार ने जब महापोर से अनावश्यक खर्च का कारण पूंछा तो तो जनता के सामने उनके द्वारा की गयी घोषणा को वो बदलने लगी हें उनका कहना हे के अब वोह यह यात्रा खर्च तो दे देंगी लेकिन नकद जमा कराने के स्थान पर उन्होंने सरकार से खा हे के वोह जो वेतन भत्ते अब तक नहीं ले रही हें सरकार यह खर्च उसमेसे एडजस्ट कर ले अब आप ही बताइए की यह चोरी और सीना जोरी नहीं तो क्या हे पहले तो एकाउंट नियमों के खिलाफ बिना किसी पूर्व सरकारी स्वीक्रति के यात्राओं पर जाया जाता हे और फिर जब सरकार हिसाब मांगती हे तो बोखला कर वेतन भत्ते नही लेने की घोषणा को वापस लेकर एडजस्ट कर लेने की बात कहकर थूक कर चाटने की कार्यवाही की जाती हे यह सब महापोर का दोष नहीं बलके उन्हें जो लोग पट्टी पढाते हें उन सलाहकारों का दोष हे वोह महापोर को खड्डे में धकेल रहे हें महापोर जी को अब तो संभल कर अपने पराये की पहचान करना होगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...