जुर्म की दुनिया पर आधारित टी वी धारावाहिक एफ आई आर के एक वर्ष पुरे , अब तक 48 एपिसोड प्रसारित हुए , समाजसेवी अमित धारीवाल ने , एफ आई आर धारावाहिक की कामयाबी की दुआओं के साथ , धारावाहिक के कलाकारों , निर्माता ज़ाहिद खान का उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बन कर किया था शुभारम्भ ,,,, आगामी 12 फरवरी को धारावाहिक एफ आई आर को हो जाएंगे पुरे एक वर्ष ,,, निर्माता ज़ाहिद खान को बधाई , धारावाहिक से , अपराधियों में खौफ , क़ानून के प्रति लोगों का बढ़ा है , विश्वास , पुलिस अनुसंधान की प्रतिष्ठित बनी है साख ,
आगामी 12 फरवरी को हर शनिवार दूरदर्शन राजस्थान पर रात्रि 8 बजे से प्रसारित होने वाला सीरियल एफ आई आर के प्रसारण को , पुरे एक साल हो जाएंगे, अब तक , पत्रकार ज़ाहिद खान द्वारा निर्मित सच्ची घटना पर आधारित इस एफ आई सीरियल के 48 एपिसोड प्रसारित हो चुके है, उक्त आपराधिक गतिविधियों के प्रसारण में ज़ाहिद खान पत्रकार ने , अपराध का बुरा अंजाम होता है , अपराधी कितना ही , बढ़ा क्यों ना हो , कितना ही चतुर क्यों ना हो , उसे एक ना एक दिन क़ानून के शिकंजे में फंस कर, जेल की सींखचों में जाना ही पढ़ता है , इस थीम को प्रचारित प्रसारित कर, अपराध नियंत्रण के प्रयासों की तरफ दो क़दम आगे बढाए हैं , निश्चित तोर पर ,पुलिस अनुसंधान के ज़रिये , शातिर अपराधियों की धरपकड़ के मामले में , अपराधियों को सबक़ सिखाने वाला , एफ आई आर , जुर्म की सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरियल है,जो सच्ची घटनाओं पर आधारित होने से और प्रासंगिक है ,, कोटा के समाज सेवक , वरिष्ठ कोंग्रेसी अमित धारीवाल ने , एफ आई आर धारावाहिक का उद्घाटन करते हुए , यह नहीं सोचा ता , के यह धारावाहिक आपराधिक घटनाओं की सच्चाई उजागर करने के साथ , अपराधियों में पुलिस का खौफ , क़ानून का खौफ पैदा करने वाला होगा, ,, उद्घाटन कार्यक्रम में ,कोटा के शिक्षाविद , समाजसेवक वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता अमित धारीवाल ने एक वर्ष पूर्व ,,शनिवार को, उक्त टी वी सीरियल एफ आई आर के संक्षिप्त ट्रेलर का , कम्प्यूटर पर बटन दबाकर , उद्घाटन किया ,था साथ ही ट्रेलर देखकर , सर्वपर्थम , कोटा के मोबाइल व्यापारी निखिल हत्याकांड , पर बनाये गए पहले सीरियल की सराहना करते हुए कहा,था कि एफ आई आर सीरियल के निर्माता , भाई ,ज़ाहिद खान उनकी टीम ,इस सीरियल के निर्माण के लिए बधाई के पात्र है, ,उन्होंने सीरियल के भविष्य पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि की निश्चित तोर पर , आपराधिक गतिविधियों , अंधी गुत्थियों को सुलझाने , ऐसे जघन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को , सलाखों के पीछे पहुंचा कर , उन्हें सज़ा दिलवाने में , पुलिस कर्मियों की जो मेहनत , ज़िम्मेदारी होती है , वोह भी इस सीरियल के माध्यम से आम जनता तक पहुंचने से पुलिस की तत्काल कार्यवाही के प्रति आम लोगों में विश्वास और सम्मान जाग्रत होगा, जबकि आपराधिक गतिविधियों पर भी सबक़ सिखाने वाली कार्यवाही , के साथ पुलिस का डर क़ायम होने से अंकुश लगेगा ,,, एफ आई आर सीरियल के निर्माता ज़ाहिद खान ने बताया के , कोटा में सिंधी समाज के एक व्यापारी निखिल के साथ जिस निर्ममता से मामूली सी ज़रूरत के लिए उसकी हत्या की गयी , सबूत नष्ट करने के प्रयास किये गये , पुलिस को भटकाने का प्रयास किया , फिर भी , कोटा पुलिस ने टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन के माध्यम से अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोला , और निखिल हत्याकांड की अंधी गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हांसिल कर अपराधियों को , जेल की सींखचों के पीछे भेजा है , निश्चित तोर पर कोटा पुलिस के लिए यह शाबाशी का काम था , कोटा पुलिस की इस कर्तव्यनिष्ठा पूर्ण अनुसंधान से ऐसे शातिर अपराधियों के हौसले टूटे है , और पुलिस का इक़बाल बुलंद हुआ है ,, एफ आई आर सीरियल के निर्माता ज़ाहिद खान ने बताया के , दूरदर्शन पर 12 फरवरी 2022 को एक वर्ष पूर्व शनिवार रात्रि 8 बजे से एफ आई आर सीरियल आम लोगों को समर्पित किया गया था , , फिर प्रत्येक शनिवार को , सीरियल के माध्यम से , कोटा , बूंदी , झालावाड़ ,, सहित पुरे राजस्थान की ऐसी घटनाओं को , धारावाहिक सीरियल एफ आई आर में प्रदर्शित किया जाता रहा है , अब तक हाड़ोती के कलाकारों के ज़रिये , खोजपूर्ण रिपोर्टिंग , और अदालती आदेशों के साथ, इस धारावाहिक एफ आई आर में ,, जुर्म की दुनिया के 48 एपिसोड प्रसारित किये जा चुके है , जिसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही यहीं , ज़ाहिद खान ने बताया के इसके लिए , ,कोटा गुमानपुरा कोटड़ी रोड ,, स्थित सेंट्रल स्कवायर की चौथी मंज़िल पर , कार्यालय स्थापित किया गया है , जहाँ एफ आई आर टी वी सीरियल की टीम बैठकर , एडिटिंग वगेरा का काम कर रही है , जबकि घटना के अनुसार अनुसंधान अधिकारी को फोकस करके , घटनास्थल को पिक्चराइज़्ड कर , जीवंत रिपोर्टिंग ,शूटिंग के साथ कलाकारों के माध्यम से , घटना को लोगों के समक्ष हु बहु पेश करने का प्रयास सार्थक ,, और सकारात्मक रहा है , ,, ज़ाहिद खान ने बताया के उक्त सीरियल के निर्देशक सय्यद ज़िया हैदर ,, स्क्रीन प्ले एवं स्क्रिप्ट राइटर अश्वत्थामा दाधीच रहे है , , जबकि म्युज़िक व् आर्टिस्ट को ऑर्डिनेटर निषेद सोनी , सिंगर फैज़ान खान ,, केमरामेन उदय सिंह , प्रोडक्शन हेड , बाबी खान , प्रोडक्शन मैनेजर रफ़ीक़ खान , प्रोडक्शन कंट्रोलर रीना खान ,, फिरदोस है , जबकि असिस्टेंट प्रोडक्शन कंट्रोलर , नवीन तिवारी , फोटोग्राफर शंकर भाई , सुनील भाई ,, हिमेश , संजय ,सहित ग्रीन लीफ एन्टरटेंटमेंट कम्पनी की पूरी प्रोडक्शन टीम इस धारावाहिक निर्माण में अपने अपने विशेषज्ञ हुनर के साथ , नियमित ज़िम्मेदारी से काम कर रही है , ज़ाहिद खान ने , अमित धारीवाल द्वारा उक्त कार्यालय के उद्घाटन सहयोग में उनका आभार जताते हुए कहा , के अमित धारीवाल समाजसेवक के साथ , साथ संवेदनशील भी है ,तभी तो उन्होंने , क़ानून के हाथ लम्बे होते है , अपराधी कितना ही शातिर क्यों ना हो , पुलिस और क़ानून से बच कर हरगिज़ नहीं जा सकता , इस सोच को ध्यान में रखकर ,एफ आई आर धारावाहिक को अपना आशीर्वाद दिया था , ,ज़ाहिद खान इसके पूर्व क्राइम ऑफ़ स्टेट मैगज़ीन के प्रकाशक , सम्पादक रहे है , वोह वर्तमान भी प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया से भी जुड़कर ,, पत्रकारिता क्षेत्र में खोजी खबरों का पोस्टमार्टम कर रहे हैं , जबकि , राजस्थान में , दूरदर्शन पर प्रसारित उनके धारावाहिक ,एफ आई आर की लोकप्रियता , उक्त धारावाहिक के प्रति , लोगों की जागरूकता और सहयोग से वोह काफी उत्साहित हैं ,ज़ाहिद खान ने बताया के ,, अब वोह जन सहयोग से , जीवंत समस्याओं और उनके समाधान के प्रयासों , सकारात्मक सुझावों के जीवंत चित्रण के साथ , अलग से ही , समस्याओं के कारण और समाधान की खोज के साथ , नए धारावाहिक पर काम कर रहे हैं , जिसमे अफसर शाही , राजनितिक लोगों सहित सभी पक्षों के , , सकारात्मक और नकारात्मक , पहलुओं को उजागर करते हुए , सच्ची घटना , सच्चा विकास , सच्चा भ्रष्टाचार मामले में धारावाहिक बनाने पर काम होगा, , ज़ाहिद खान ,ने उनकी पूरी एक्टिंग टीम , निदेशक , लेखक ,सहित सभी सहयोगी साथियों को , धारावाहिक एफ आई आर , के एक वर्ष कामयाबी के साथ पूर्ण होने पर , सभी को बधाई देते हुए , आभार जताया है और भविष्य में भी सहयोग बना रहे , इस मामले में सभी से प्रार्थना की है , ज़ाहिद खान को , बधाई , उनकी टीम को बधाई , , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)