प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट ,,प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव
गुरुदास कामत सवाई माधोपुर कार्यकर्ता सम्मेलन के पूर्व ऐतिहासिक स्वागत
कार्यक्रम फिर सफल कार्यकर्ता सम्मेलन से अभिभूत हो गए ,,,,,,,,शुक्रवार को
आयोजित सवाईमाधोपुर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में रेलवे सभागार में
प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर
पीड़ित जनता के मुद्दे तलाश कर उनके बीच जाकर उनका दुःख दर्द बांटने की
अपील करते हुए कहा के कांग्रेस का कार्यकर्ता एक जुट है और वर्तमान में
जनता के साथ खड़ा है ,,सचिन पायलेट ने कहा के नगरपालिका चुनाव में सभी
कार्यकर्ता एक जुट हो चुनाव लड़े और कांग्रेस का ही बोर्ड बनवाए ,,,प्रभारी
महासचिव गुरुदास कामत ने कहा के नरेंद्र मोदी झूंठ के आधार पर जनता को
बरगला कर सरकार बनाने वाले है अब वोह भ्रस्टाचार के साथी बन गए है
,,कालाबाजारियों और पूंजीपतियों के रक्षक बने है जबकि आम जनता रोटी ,,कपड़ा
,,,मकान सहित ज़रूरी सहूलियतों के लिए भी मोहताज हो गए है
,,,,,,,,,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने
राज्य में व्याप्त कुव्यवस्था ,,,भूख ,,भ्रष्टाचार और लूट खसोट की तरफ
ध्यान आकर्षित करते हुए किसानो की तबाही के बाद भी उन्हें पर्याप्त मुआवज़ा
नहीं देने का मुद्दा उठाया ,,,,,,,,,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ओजस्वी
भाषण में प्रदेश कांग्रेस सचिव दानिश अबरार ने कहा के कांग्रेस का अपना
क़ुरबानी का इतिहास है जिसे भुलाया नहीं जा सकता जबकि छप्पन इंच के सीने की
बात करने वाले नरेंद्र मोदी ने देश का सर शर्म से झुकाने में कोई कसर नहीं
छोड़ी है ,दानिश अबरार ने कहा के कांग्रेस के राज में कांग्रेस की नीतियों
से देश की जनता ,,देश के किसान ,,देश के मज़दूर सभी का सीन छप्पन इंच का था
जिसे नरेंद्र मोदी सरकार ने छलनी छलनी कर दिया है ,,,,,,,,,,,कार्यकर्ता
सम्मेलन को पूर्व मंत्री नमोनारायण मीना ,,,पूर्व विधायक अलाउद्दीन आज़ाद
सहित कई पार्टी पदाधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए एक आवाज़ में नगरपालिका
चुनाव के दौरान कोंगेस को ज़िंदाबाद कर जिताने का वचन दिया
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,इसके पूर्व बृहस्पतिवार की शाम को प्रदेश अध्यक्ष
सचिन पायलेट ,,गुरुदास कामत ,,प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के सवाईमाधोपुर
पहुंचने पर उनका बाईपास पर ऐतीहासिक स्वागत किया गया ,,प्रदेश सचिव दानिश
अबरार के नेतृत्व में दो सो से भी अधिक कर जीपों में सवार कार्यर्ताओं के
अलावा तीन सो मोटरसाइकल सवारों ने इस स्वागत कार्यक्रम को ऐतीहासिक बना
दिया ,,वाहनों की संख्या अधिक होने से काफी देर तक मार्ग अवरुद्ध हो गया
लेकिन सचिन पायलेट के चहेतों ने सचिन पायलेट ज़िंदाबाद ,,गुरुदास कामत
ज़िंदाबाद ,,कांग्रेस ज़िंदाबाद ,, राहुल गांधी ज़िंदाबाद ,,सोनिया गांधी
ज़िंदाबाद के नारों से वातावरण में गर्मी ला दी ,,,सचिन पायलेट ,,गुरुदास
कामत ,,रामेश्वर डूडी सहित पांच सो से भी अधिक कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की
सुबह अबरार फॉर्म हाउस पर दानिश अबरार के नेतृत्व में सभी नेताओं का
स्वागत किया ,,नेताओ से परीचय करवाया ,,सचिन पायलेट ,,गुरुदास कामत ने
फॉर्म हाउस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डॉक्टर अबरार के मज़ार पर
पुष्पांजलि अर्पित की ,,,पुरे कार्यक्रम का समन्वय कामयाबी के साथ प्रदेश
कांग्रेस कमेटी के महासचिव कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा ने किया
,,,,,,,,,,,सचिन पायलेट ,,गुरुदास कामत ,,प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने
फुर्सत के लम्हों में कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रदेश सचिव दानिश अबरार
की पीठ भी थपथपाई ,,,,,,,,,,,,दानिश अबरार ने सचिन पायलेट ,,गुरुदास कामत
,,रामेश्वर डूडी को रणथम्भोर के टाइगर चित्र का प्रतीक चिन्ह भेंट किये
जबकि शोल ओढ़ा कर भी उनका सम्मान किया ,,,,,,,,,,,,,,,कार्यक्रम में कोटा से
अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,घुमन्तु
विमन्तु प्रकोष्ठ के महासचिव और बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
कैलाश बंजारा ,,,,,,युथ कांग्रेस के तबरेज़ पठान मदनी भी रहे जिन्होंने
नेताओं को दलित और अल्पसंख्सयक समस्याओं से भी अवगत कराया
,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)