आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जुलाई 2015

सबसे ज्यादा नमाजी क्षमता वाली दुनिया की 10 सबसे बङी मस्जिदें....

.
1. खान ए काबा
13,50,000
2. मस्जिद ए नबवी
7,98,000
3. मस्जिद अल मक्का
कुआलालामपुर, मलेशिया
5,38,000
4. मस्जिद अल सिद्दिकी ए अकबर
पेरिस, फ्रांस
4,95,000
5. जामिया उमर फारूक
वॉशिंगटन, यु.एस.ए
4,50,000
6. इस्लामिक रिसर्च सेन्टर
वर्कशिर, यु.के
4,30,000
7. जामा मस्जिद
दिल्ली, भारत
4,00,000
8. शाह फहद मस्जिद
रियाद, सऊदी अरब
3,70,000
9. शाह फैजल मस्जिद
इस्लामाबाद, पाकिस्तान
2,95,000
10. जामिया मस्जिद उस्मानी
मुम्बई, भारत
2,73,000
सुब्हान अल्लाह

••
🍃🍃🍂🍁🍂🍁
ओरत खुदा का दिया हुआ एक नायाब तोहफा हे
🍃🍃🍂🍁🍂🍁
प्रेगनन्ट ओरत की 2 रकात नमाज आम ओरत की 70 रकात नमाज से बढ़कर हे।
🍃🍂🍃🍂🍁🍁
शोहर परेशान घर आए ओर बीवी उसे तसल्ली दे तो उसे जिहाद का सवाब मिलता हे।
🍃🍂🍃🍂unsure emoticon🍁
जो ओरत अपने बच्चे के रोने की वजह से सो ना सकी उसे 70 गुलाम आजाद करने का सवाब मिलता हे।
🍃🍂🍃🍂🍁🍁
शोहर ओर बीवी एक दूसरे को मोहब्बत की नजर से देखेँ तो अल्लाह उन्हे मोहब्बत की नजर से देखता हे।
🍃🍃🍂🍁🍂🍁
जो ओरत अपने शोहर को अल्लाह के रास्ते मेँ भेजे वो जन्नत मेँ अपने शोहर से 500 साल पहले जाएगी।
🍃🍃🍂🍁🍂🍁
जो ओरत आटा गुंदते वक़्त बिस्मिल्लाह पढ़े तो उसके रीज्क मेँ बरकत डाल दी जाती हे।
🍃🍃🍂🍁🍂🍁
जो ओरत गेर मर्द को देखती हे अल्लाह उसपर लानत भेजता हे।
🍃🍂🍁🍃🍂🍁
जब ओरत अपने शोहर के बिना कहे उनके पेर दबाती हे तो उसे 70 तोला सोना सदका करने का सवाब मिलता हे।
🍃🍂🍃🍂🍁🍁
जो पाक दामन ओरत नमाज रोजे की पाबंदी करे ओर जो शोहर की खिदमत करे उसके लिए जन्नत के 8 दरवाजे खोल दिए जाते हे।
🍃🍂🍁🍃🍂🍁
ओरत के ऐक बच्चे के पैदा करने पर 75 साल की नमाज का सवाब ओर हर एक दर्द पर 1 हज का सवाब हे।
🍃🍂🍁🍃🍂🍁
बारिक लिबास पहनने वाली ओर गेर मर्द से मिलने वाली ओरत कभी जन्नत मेँ दाखिल नहीँ होगी।
🌾🌾🌾जल्दी करो🌾🌾🌾
(1) मेहमान को खाना खिलाने में
(2) मैयत को दफनाने में
(3) बालिग लडकियो का निकाह कराने में
(4) करज अदा करने में
(5) गुनाहो से तौबा करने में जल्दी करो
"अस्ताग-फिरुल्लाहा रब्बी मिन-कुल्ली ज़न्बिउन वातुबू इलैही"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...