आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 मई 2015

राजस्थान अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अद्यक्ष हारून खान की अध्यक्षता में कल यहां कोटा में बिजली हादसे में मृतक बिजली कर्मचारी आरिफ खान को एक शोक सभा में भीगी आँखों से श्रद्धांजली दी गई ,,,,,,,,,,आरीफ खान बिजली कर्मचारी होने के नाते चोरी की बिजली रोकने के लिए अधिकारीयों के निर्देशों पर तार पर चढ़कर आंकड़े हटाने गए थे लेकिन हाईटेंशन लाइन चालु होने से उनके करंट लग गया और उनकी अकाल मोत हो गई ,,,हारुन खान ने कहा के आरिफ खान एक कर्मठ कर्चारी थे उनकी मोत से संगठन को ,,उनके परिवार को अपूरणीय क्षति  पहुंची है ,,,हारुन खान ने कहा के इस हादसे में आरिफ खान ने अपनी तो आहुति दे दी लेकिन बिजली महकमे के अधिकारीयों द्वारा कर्मचारियों के कैसे असुरक्षित छोड़कर कैसे जोखिम में झोंखा जाता है उसकी पोल खुल गई है ,,उन्होंने कहा के मृतक कर्मचारी को सच्ची श्रद्धांजलि उसके परीजनों को उचित मुआवज़ा ,,,दोषी लापरवाह अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही ,,निष्पक्ष जांच और उसके परीजनों में से आश्रित को उचित वेतनमान पर बिजली महकमे में नौकरी देना ही एक सच्ची श्रद्धांजलि  होगी ,,,,,,,,हारून खान ने कोटा संभाग के कर्मचारियों अधिकारीयों की बैठक को भी सम्बोधित कर इस तरह के हादसों और कर्मचारियों के दुःख सुख में एक जुट होकर उनके हक़ की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया ,,,,,,,हारून खान ने तहसील स्तर पर भी पदाधिकारियों की बैठक ली जिसमे उन्होंने केथुन क़स्बे में भी कर्मचारियों के हाल जाने तो सांगोद ,अन्ता के तहसील महासंघ के सदस्यों से भी मिलकर उनके दुःख दर्द जाने ,,,,हारुन खान के साथ तहसील दार तनवीर अली ,,,कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी उजागर सींह सेठी ,,,कोटा जिला अध्यक्ष सलीम जावेद ,,,बारां के जिला अध्यक्ष जाहिद खान ,,शब्बीर खान ,,बारां बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रइस खान सहित कई दर्जन कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे ,,उनके साथ बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,  सुल्तानपुर के  पूर्व उप प्रधान  रईस खान ,,,खिदमत ओर्गेनाइज़ेशन के हाफ़िज़ अब्दुल रशीद क़ादरी ,कोटा संभाग कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,मेव समाज के राष्ट्रिय महासचिव हुसेन भाई मेव ,,,चेचट ,,रामगंजमंडी के पदाधिकारी अधिकारी  ,,,बारा ज़िले के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ,,सांगोद भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी मौजूद थे ,,,,हारून खान ने सभी कर्मचारियों अधिकारीयों से एक दूसरे के सामाजिक सरोकारों में दुःख दर्द में साथ रहकर एक दूसरे  का मददगार बनने का भी आह्वान  किया ,,,हारून खान ने कहा के जल्दी ही कर्मचारियों और अधिकारीयों के सामजिक सरोकार से जुड़े कामों को पूरा करने के लिए प्रदेश स्तर पर कार्यकारिणीं की बैठक बुलाकर कल्याणकारी कार्यों को क्रियान्वित करने के लिए एक संकल्पं कार्ययोजना तैयार की जायेगी जिसमे कर्मचारियों अधिकारीयों के बच्चो की शिक्षा ,,विवाह ,,पारिवारिक दुःख दर्द में आर्थिक और सामाजिक मदद कर उन्हें सम्बल देने सहित परिवार से जुड़े सभी मुद्दों में हम एक दूसरे के कैसे हमराह बने इस पर विचार होगा जिसमे गैर राजनितिक तरीके से सभी वर्ग ,,सभी समाजो और सभी राजनितिक दलोें से भी मदद ली जायेगी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...