जयपुर.अमेरिका में जार्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रवि सिंह के जयपुर में सिविल लाइन्स अचरोल एस्टेट स्थित मकान पर कब्जा करने के आरोप में पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा, उनके भाई सहित छह युवकों को सोढ़ाला पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। रणवीर सिंह गुढ़ा पर्यटन राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के भाई हैं तथा राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हैं।
गिरफ्तार आरोपी रणवीर सिंह गुढ़ा (39) तथा संजय सिंह (27)गुढ़ा झुंझुनू के रहने वाले हैं। दोनों आपस में भाई हैं। कालू सैनी (27) भांकरोटा बगरु का,पप्पू लाल सैनी (38) झोटवाड़ा में भौमियां नगर कालवाड़ रोड , सुरेन्द्र कुमार मेघवाल (32)राजवीरपुरा झुंझनू तथा सूरज कुमार जाटव (29) दाउदपुरा, शिवाजी पार्क अलवर के रहने वाले हैं। इस संबंध में रवि सिंह अचरोल ने बुधवार को सोढ़ाला थाने में मामला दर्ज कराया था। पीड़ित का आरोप था कि सिविल लाइन्स अचरोल एस्टेट स्थित प्लाट नंबर छह पर कुछ बदमाश ताला तोड़कर घुस गए हैं।
बोले.इधर आओगे तो लाश ही अमेरिका जाएगी
रवि सिंह ने बताया कि वे मई 2011 में जयपुर आए थे। कुछ दिन रहने के बाद वापस चले गए। इसके बाद छह अक्टूबर को भारत आए। दिल्ली में पांच दिन रुकने के बाद 11 अक्टूबर को जयपुर आए। जब वे घर पहुंचे तो कुछ युवक घर में मिले, जिन्होंने घर उनका होने तथा वापस अमेरिका चले जाने की धमकी दी। साथ ही धमकाया कि अगर शिकायत लेकर कहीं जाओगे या अचरोल एस्टेट की तरफ आओगे तो वापस लाश ही अमेरिका जाएगी और हाथ-पांव तोड़ने की भी धमकी दी। रवि सिंह ने बताया कि उसी दिन पुलिस कमिश्नर कार्यालय जाकर शिकायत की। इसके बाद मामला दर्ज कराया। जांच के बाद गुरुवार को पुलिस सभी छह आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)