आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अप्रैल 2018

आदरणीय भक्तजनो ,,आदरणीय गौ रक्षकों ,

आदरणीय भक्तजनो ,,आदरणीय गौ रक्षकों ,,आदरणीय गौ संरक्षण के नामपर ,,निर्दोषो की हत्या करने वालों ,,आदरणीय गौ रक्षा का ढोंग रचने वालों ,,,आदरणीय ,,सही में दिल से गांय को माता का दर्जा देकर ,गांय की सुरक्षा ,गांय की सेवा करने वाले निष्पक्ष साथियों ,,प्लीज़ आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय को भेजे गए मेरे इस पत्र को पढ़िए ज़रूर ,,गांय के नाम पर चार अरब ,,शहरी आधारभूत ढाँचे के नाम पर चार अरब ,,जो जनता से स्टाम्प टेक्स के नाम पर जबरिया वसूली है ,उसका दुरूपयोग रोक कर क्या उसका सदुपयोग नहीं होना चाहिए ,,अब तक राजस्थान सरकार के अधिकारीयों ने इस राशि का उपयोग जो बेंको के काम बिना ब्याज के आ रहा है क्यों नहीं किया ,अगर क्या तो वोह उपयोग ,गांय सुरक्षा ,,सुरक्षा में कहाँ नज़र आ रहा है ,क्या देश को यह नहीं जानना चाहिए गौ रक्षा के नाम पर जबरिया वसूली का उपयोग गौ रक्षा में अब तक क्यों नहीं ,,कहाँ है यह रुपया ,,अगर बिना किसी दलगत सियासत ,,मज़हबी नफरत के आप इसे पढ़ेंगे ,तो यक़ीनन ,,आप मुझ से सहमत होकर मेरी मांग में शामिल होंगे ,वरना ,,आलोचना करने वाले तो अंधे होते है वोह तो इसकी भी आलोचना करेंगे ,सभी का स्वागत है ,,,
आदरणीय नरेंद्र दामोदर मोदी साहिब
प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार
7 रेसकोर्स ,,नई दिल्ली ,
विषय ,,राजस्थान सरकार के मंत्री ,अधिकारीयों द्वारा ,,गोसंवर्धन ,,आधारभूत ढांचा स्टाम्प ड्यूटी टेक्स दस दस प्रतिशत कूल बीस प्रतिशत वसूली कर एक वर्ष में आठ अरब से भी अधिक रूपये की राशि आम जनता से वसूल कर ,,गोसंवर्धन ,आधारभूत ढांचा निर्माण में नहीं लगाकर अन्यंत्र दुरूपयोग करने के मामले में उनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज करवाकर कार्यवाही करने के निर्देश देने के क्रम में ,,,,
आदरणीय प्रधानसेवक महोदय साहिब ,,आदरणीय देश के चौकीदार साहिब ,,राजस्थान में भाजपा शासित सरकार है ,यहां गत अप्रेल 2017 से स्टाम्प ड्यूटी शुल्क के नाम पर हर स्टाम्प की खरीद पर ,,दस रूपये गौ संवर्धन कार्यों के लिए ,,दस प्रतिशत शहरी अधृरभूत ढांचा निर्मित करने के लिए कूल बीस प्रतिशत का स्टाम्प खरीद अधिभार प्रत्येक नागरिक पर अवैध रूप से थोपा था ,,राजस्थान के नागरिक ,वर्तमान हालातों में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ,,गौ माता संरक्षण के लिए पर्याप्त उपाय नहीं करने ,,गौ माता को राष्ट्रिय पशु का दर्जा नहीं दिए जाने ,और उचित रखरखाव गौ माता एवं उनके वंशजो का सही तरह से नहीं किये जाने से रोज़ अराजकता का माहौल है ,गौ संवर्धन उत्पीड़ित है ,,अकाल मोत हो रही है ,और अनेक बार कथित गौ रक्षक ,,गौ संवर्धन ,,गौ पालन के लिए लाने ले जाते वक़्त ,,निर्दोषो की हत्याएं भी कर रहे थे ,,इसलिए पुण्य कार्य के लिए राजस्थान की आम जनता ने ,अपनी गाढ़ी कमाई में से ,उक्त जबरिया टेक्स चुकता किया ,,,लेकिन इस राशि का अभी तक उक्त कार्यो के लिए सदुपयोग नहं हुआ ,हालात यह है के वर्तमान हालातों में उक्त गौ वर्धन संरक्षण अव्यवस्था और शहरी आधारभूत ढांचा निर्माण में स्थिति जस की तस है ,,,राजस्थान सरकार ने उक्त कार्यों के लिए स्टाम्प ड्यूटी से दस दस प्रतिशत कूल कितनी वसूली आम जनता की गाढ़ी कमाई में से जबरिया टेक्स के नाम पर वसूली ,इस मामले में मेने ,,राजस्थान सरकार के समक्ष सुचना के अधिकार के तहत ,,प्रार्थना पत्र दिया ,,अनेको प्रयास के बाद ,,,मुझे आधी अधूरी सुचना वंदना खोरवाल ,,उपमहानिरीक्षक प्रवर्तन ,पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान सरकार अजमेर द्वारा उपलब्ध कराई ,,जो आश्चर्य चकित करने वाली थी ,अव्वल तो जानकारी आधी अधूरी ,है नवम्बर 2017 तक की जानकारी उबलब्ध कराई गयी ,,उसमे भी अगस्त ,,सितम्बर ,अक्टूबर नवम्बर माह की पर्याप्त वसूली नहीं दर्शायी गयी है ,,जबकि उक्त सुचना में दिए गये आंकड़ों का टोटल भी भृमित करने के लिए गलत किया गया है ,,
आदरणीय प्रधानमंत्री साहिब राजस्थान में सरकार और सरकार के अधिकारी नुमाइंदो ने नवम्बर 2017 तक चार माह की सुचना अधूरी होने पर भी तीन अरब अट्ठारह करोड़ इकसठ लाख तेईस हज़ार दो सो तिरेसठ रूपये पचह्त्तर पैसे ,,आधारभूत ढांचा ठीक करने के नाम पर वसूला जबकि इसी दौरान गौ माता को संरक्षित ,,संवर्धित करने के लिए तीन अरब सत्राह करोड़ तेईस लाख इकत्तर हज़ार तीन सो सोलाह रूपये पचियान्वे पैसे वसूले गए ,,वर्तमान में चार माह की वसूली इस में नहीं जोड़ी गयी है इस तरह से अवधि में पांच अरब रूपये के लगभग गांयों के संरक्षण संवर्धन और इतनी ही राशि जो कूल लगभग दस अरब रूपये बैठती है आम जनता से वसूल तो ली गयी ,लेकिन अभी तक राजस्थान में गौ संरक्षण ,,संवर्धन का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है जबकि आधारभूत अतिरिक्त ढांचा निर्माण में भी की कार्य नहीं हुआ है ,यह वसूली लगातार जारी है ,ऐसे में सरकार और नुमाइंदो द्वारा उक्त अधिरोपित राशि को कही दूसरी मद में खर्च किया जाकर दुरूपयोग करने की संभावना है ,,अभी तक कोई कार्ययोजना ,वितरण योजना भी तैयार नहीं हुई है ,कोटा में क़रीब आठ करोड़ रूपये ,,बूंदी में क़रीब दो करोड़ रूपये ,,बारां में क़रीब डेढ़ करोड़ रूपये ,,झालावाड़ में क़रीब ढाई करोड़ रूपये उक्त दोनों मदो में एकत्रित किये है लेकिन अभी तक किसी भी मद में व्यवस्थावार खर्च नहीं किये है ,आदरणीय अरबों रूपये वसूलने के बाद भी सरकार द्वारा शहरीविकास आधारभूत ढांचा का विस्तारित नहीं करना ,,गांयों की सुरक्षा ,उनके देखरेख ,उनकी व्यवस्था में कोई अतिरिक्त ज़िम्मेदारी निर्वहन नहीं करना ,,राजस्थान की जनता पर अधिरोपित इस जबरिया दस प्रतिशत गौ संवर्धन ,,दस प्रतिशत आधारभूत ढांचा विकास शुल्क ,स्टाम्प अधिनियम के तहत वसूलने के बाद भी ,बेईमानी ,भ्रस्टाचार ,कुप्रबन्ध जैसी व्यवस्थाएं है ,,आप प्रधान सेवक है ,देश के चौकीदार है ,गांय को संवर्धित ,,सुरक्षित ,पूजनीय विचारधारा के पक्षधर है ,ऐसे में राजस्थान सरकार में इस तरह की वसूली के बाद उसके उपयोग दुरूपयोग के मामले में आपको इसकी जांच सी बी आई के अधिकारीयों से करवाकर दोषी लोगो को जेल भेजने ,दोषी सरकार को बर्खास्त करने के क़दम उठाने चाहिए ,ताकि गांय के नाम पर की गयी वसूली गांय के संरक्षण ,,रखरखाव में सही तरह से उपयोग हो सके और शहरी आधारभूत ढांचा भी राजस्थान में अतिरिक्त रूप से विकसित हो सके ,,
आदरणीय उम्मीद ही नहीं विश्वास है ,आपके अधीनस्थ इस पत्र को आप तक पहुंचाएंगे ,,आप इस पत्र को गंभीरता से लेकर इसमें उल्लेखित तथ्यों का प्रसंज्ञान लेकर दोषी लोगो को दंडित करवाएंगे हो सके तो सार्वजनिक रूप से भी ऐसे दोषी लोगो के खिलाफ दोहरे चरित्र वाले अधिकारी मंत्रियों को आप उनके कृत्यों के बारे में बताकर अपना राजधर्म निभाएंगे ,,शुक्रिया
भारत का एक नागरिक
एडवोकेट अख्तर खान अकेला
महासचिव ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी
रशीदा मंज़िल ,,2 थ 15 ,,मैन रोड
बृजवासी मिष्ठान भंडार के पास ,, विज्ञाननगर कोटा राजस्थान
मोबाइल 09829086339 ,,09414939811

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...