एक घंटे के जाम के बाद,कोटा से आई टीम ने झालरापाटन में लिया नेत्रदान
2. देर रात,कोटा से आयी टीम ने झालरापाटन में लिया नेत्रदान
झालरापाटन
_ बुधवार शाम, स्वर्ण पथ,झालरापाटन निवासी मनोज और जितेंद्र जैन के पिता
प्रवीण चंद्र जैन (महावीर बस वाले), का एसआरजी हॉस्पिटल झालावाड़ में
आकस्मिक निधन हो गया । बहु अमिता जैन ने, परिवार के सभी सदस्यों से ससुर जी
प्रवीण जैन के, नेत्रदान के लिए अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष एवं
शाइन इंडिया के ज्योति मित्र डॉ रामसेवक योगी से अनुरोध किया ।
डॉ
रामसेवक ने,परिजनों की इच्छा का मान रखते हुए तुरंत ही कोटा में शाइन
इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ को नेत्रदान लेने के लिए झालरापाटन आने
को कहा । समय पर निकलने के बाद भी दरा में 1 घंटे तक जाम में फंसे रहे,
उसके बाद देर रात झालरापाटन पहुंचे ।
परिवार के सभी सदस्यों के बीच
में, संस्था के ज्योति मित्र अजय मोमिया के सहयोग से,डॉ रामसेवक योगी और डॉ
कुलवंत गौड़ ने दिवंगत प्रवीण चंद्र जैन के पार्थिव शरीर से नेत्र (पतली
पारदर्शी झिल्ली कॉर्निया) प्राप्त किया ।
संस्था संस्थापक डॉ
कुलवंत गौड़ ने बताया की, शाइन इंडिया एवं मंजू श्री संस्थान के सहयोग से
झालरापाटन शहर में अभी तक 10 दिवंगत के नेत्रदान हो चुके हैं । नेत्रदान के
उपरांत परिजनों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
13 नवंबर 2025
एक घंटे के जाम के बाद,कोटा से आई टीम ने झालरापाटन में लिया नेत्रदान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)