आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जुलाई 2025

एक बाबू राम बाबू, जो कर्मठ भी हैं, समाजसेवक भी हैं, ओरिजनल कोंग्रेसी भी है

 

एक बाबू राम बाबू, जो कर्मठ भी हैं, समाजसेवक भी हैं, ओरिजनल कोंग्रेसी भी है, उन्हें उनकी सालगिराह पर बेशुमार पुरखुलूस दुआओं के साथ बधाई, मुबारकबाद, कोटा राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ संघर्ष काल से ही भाई रामबाबू, क्रांतिकारी न्यायिक संघर्ष से जुड़े थे, हाड़ौती विश्वविद्यालय आंदोलन में इनकी प्रमुख संघर्षशील भूमिका थी, क्या कोंग्रेस, क्या जन संघ, क्या समाजवादी, सभी विचारधारा के लोग निर्गुट होकर इस ऐतिहासिक आंदोलन में शामिल थे, रामबाबू पंवार की मोहन टॉकीज़ के पास गुंजन प्रिंटिंग प्रेस थी , जो अघोषित आंदोलन कार्यालय था, उक्त प्रेस पर आंदोलन प्रचार प्रसार सामग्री, कई अखबार, पार्षद, विधायक, सांसद चुनाव सामग्री का प्रकाशन खूब होता था, सभी पार्टी से जुड़े लोग इनके सम्पर्क में थे, लेकिन कोंग्रेसी विचारधारा के साथ भाई रामबाबू पंवार सैद्धांतिक संघर्ष के साथ लोगों के मदगार बनकर जुड़े रहे, आवश्यकतानुसार रामबाबू पंवार ने कई बेरोज़गारों को प्रिंटिंग क्षेत्र में रोज़गार दिया, कारोबार से जोड़ा, पढ़ने के इच्छुक छात्र छात्राओं की पाठ्य पुस्तक सामग्री, कम्पीटिशन फीस, कोचिंग में मदद की, यही वजह है के इनकी मदद, इनकी दुआओं से कई लोग राजकीय सेवा में अधिकारी और अधीनस्थ सेवा में लगे हैं, रामबाबू पंवार आज भी जैसे थे वैसे ही है, वही लोगों की मदद का स्वभाव, मुस्कुराता चेहरा, अपडेट स्मार्ट ड्रेस कोड मृदुल लहजा, इनकी रोज़मर्रा की जिंदगी में शामिल है, लोगों पर जल्दी भरोसा करना, लोगों की मदद करना के बार इन्हें ऐसे लोगों द्वारा धोखा देने से दुखदाई भी रहा है , लेकिन राम बाबू तो , राम भी हैं बाबू भी हैं वोह हर धोखे, दुख , तकलीफ को मुस्कुराकर टाल देते हैं, ऐसे ऐंटीक सम्पदा भाई रामबाबू जो एवरग्रीन जवानी के माहौल में , खुश मिजाजी का अनोखा उदाहरण है, उन्हें बधाई , मुबारकबाद, अख्तर खान अकेला एडवोकेट, 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...