आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 नवंबर 2022

जो रुपये लेकर बिके हैं, राहुल गांधी की उनसे कोई सिमपेथी नहीं,

 

जो रुपये लेकर बिके हैं, राहुल गांधी की उनसे कोई सिमपेथी नहीं,
राहुल गांधी के बयान के मायने....
भारत जोड़ो यात्रा के दोरान राहुल गांधी के बयान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मजबूती दी है ।पिछले दो महीनों सै राजस्थान की सियासत मे यह कयास लगने लग गये थे कि गहलोत धीरे धीरे हाशिए पर आ रहै है लेकिन राहुल गाधी व्दारा गहलोत और पायलट दोनो पार्टी की assest बताने से अब समझा जाने लगा है गहलोत अपनी जगह आज भी काबिज है । गहलोत व्दारा पायलट को गद्दार कहने के बावजूद राहुल गाधी यह नही बोलै ....कि गहलोत को ऐसा नही बोलना चाहिए ,मजे की बात यह है कि उन्होंने गद्दारी करने वालो के बारे मे भी अपनी राय बैबाक रखी, पत्रकार वार्ता कै दोरान जब उनसे पूछा गया कि एम पी मे सरकार गिराने वाले विधायकों को पुनः पार्टी मे लेना चाहिए तो उनका स्पष्ट मत था जो विधायक पैसे से खरीदे गये हों, उन पर भरोसा नही करना चाहिए, मतलब वह पार्टी से बगावत करने वालो तवज्जो देने के पक्ष मे नही है। यही बात बार बार गहलौत जी अपने बयानों मे कह रहै है ,कभी गद्दार तो कभी बिकाऊ। मतलब स्पष्ट है गहलौत के तेवर और राहुल गाधी जी का राजस्थान की राजनीति पर दी गई प्रतिक्रिया अगर जांच में सही साबित हुई तो , मेल खाती है, खासकर पार्टी से गद्दारी करने वालो के मामले मे।गहलोत को भी पार्टी की assest बताने से स्पष्ट है कि गहलौत गांधी परिवार की नजरों मे आज भी महत्वपूर्ण है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...