आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 नवंबर 2022

  मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर निगम के रैन बसेरे हुए शुरू,

 

मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर निगम के रैन बसेरे हुए शुरू,
सर्दी का प्रकोप बढ़ते ही आवश्यकतानुसार रैन बसेरों की संख्या में की जाए बढ़ोतरी, धारीवाल
फुटपाथ ,खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वालो को निगम करेगा जागरूक,
कोटा, 27 नवंबर 2022
सर्द मौसम में फुटपाथ एवं खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वालों को राहत प्रदान करने के लिए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश के बाद कोटा नगर निगम में भी रेन बसेरा शुरू कर दिए हैं जहां सर्दी से बचाव के लिए रजाई गद्दे, अलाव के इंतजाम के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश में भी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है रात का पारा लगातार सामान्य से गिरता चला जा रहा है। मंत्री शांति धारीवाल ने निर्देश दिए हैं कि आवश्यकता अनुसार सर्दी का प्रकोप को देखते हुए रैन बसेरों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए । ऐसे में सर्द रात फुटपाथ पर गुजारने वालों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कोटा में 4 स्थाई रैन बसेरा नयापुरा बस स्टैंड, एमबीएस अस्पताल, जेके लोन महिलाओं के लिए, भीमगंज मंडी सेक्टर 7 में रैन बसेरे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है नगर निगम कोटा उत्तर आयुक्त वासुदेव मलावत ने बताया कि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर कोटा में 4 स्थाई रैन बसेरों के साथ-साथ 2 अस्थाई रैन बसेरा हिंदू धर्मशाला ,सूरजपोल सेक्टर ऑफिस में संचालित किया गया हैं, इसके साथ ही इस सप्ताह में कोटडी , कुन्हाड़ी एवं महात्मा गांधी कॉलोनी स्टेशन क्षेत्र में भी रैन बसेरा शुरू किए जाएंगे जहां रजाई गद्दे, पेयजल, अलाव की व्यवस्था की जाएगी साथ ही भोजन भी इंदिरा रसोई के माध्यम से निशुल्क कराया जाएगा।
फुटपाथ तो खुले आसमान के नीचे सोने वालों को निगम करेगा जागरूक,
सर्दी का प्रकोप बढ़ते ही आवश्यकतानुसार कोटा में रैन बसेरों की तादाद में बढ़ोतरी की जाएगी इसके साथ ही निगम द्वारा फुटपाथ एवं खुले आसमान के नीचे सर्द रात गुजार ने वालों को राहत प्रदान करने के लिए रैन बसेरों का प्रचार-प्रसार भी ऑटो के माध्यम से किया जाएगा ताकि फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को रैन बसेरे की सुविधा और सर्दी से राहत मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...