आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 सितंबर 2022

शांति धारीवाल जो कहते हैं वोह करके दिखाते हैं , कोटा न्यायालय परिसर में वायदे के मुताबिक़, त्वरित गति से सौदंर्यकरण , विकास कार्य चल रहे हैं , ,

 शांति धारीवाल जो कहते हैं वोह करके दिखाते हैं , कोटा न्यायालय परिसर में वायदे के मुताबिक़, त्वरित गति से सौदंर्यकरण , विकास कार्य चल रहे हैं , ,
कोटा उत्तर विधायक , केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल जो कहते हैं , वोह करते हैं , विकास और सोंदर्यकरण , उनका स्वभाव हैं , इसीलिए कोटा अभिभाषक परिषद अध्यक्ष प्रमोद शर्मा सहित सभी वकीलों , कार्यकारिणी से , कोटा में वकीलों के बैठने की व्यवस्था के लिए , निर्माण , वकीलों के सभागार का आधुनिक साज सज्जा के साथ , मरम्मत कार्य के काम , कोटा न्यायालय परिसर में  तेज़ी से शुरू हो गए हैं ,,  अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा , सचिव गोपाल चौबे , निरंतर निर्माण कार्य से संबंधित अधिकारी , इंजीनियर्स , ठेकेदार के सम्पर्क में हैं ,विचार विमर्श कर रहे हैं , अदालत परिसर का वोह हिस्सा जहाँ निर्माण होना है ,आनन फानन में , स्वेछिक व्यवस्था के तहत खाली कर दिया गया ,वैकल्पिक बैठने की व्यवस्था पार्क , ,लालचौक , वगेरा अलग अलग स्थानों पर , अस्थाई टीन शेड लगाकर की गयी , ,अब अदालत  परिसर के निर्माण कार्य ने गति पकड़ ली है,  केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल के सख्त निर्देश हैं , के गुवणत्ता में कोई भी समझौता नहीं जायेगा , इसीलिए ,, निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा हैं , निर्माण कार्य योजना के तहत , अदालत परिसर गेट नंबर एक , चकरी गेट , गेट नंबर दो , से अंदर की तरफ पार्क के पास , छः हज़ार स्कवायर फिट का पक्का छत निर्माण होगा ,, इसके लिए , दस फिट गहरा  खडडा खोदकर , पहले उसमे रब्बल पत्थर डाला जा रहा हैं ,फिर मज़बूती देने के , लिए रेत , सीमेंट के बाद , सरिये का जाल बनेगा , उसी के बाद , क़रीब चालीस से भी अधिक पिलर खड़े कर के, 14 फिट ऊँचा पक्का छत निर्माण होगा , नीचे खूबसूरत ग्रेनाइट का पत्थर लगाया जाएगा , छत मज़बूत बनाने के पीछे उद्देश्य यही है , के भविष्य में उसके ऊपर कोई भी निर्माण करने पर तकनीकी तोर पर कोई परेशानी पैदा ना हो सके , वैसे वर्तमान हालातों में,  वकीलों की बैठने की समस्या को देखते हुए , हो सकता है ,निर्माण कार्य विस्तार में , आगे का नया काम भी इसी साल विस्तारित करवाने के आदेश हो जाएँ , दूसरी तरफ, वकीलों के बैठने के लिए सभागार भवन , में लगभग प्लास्टर का काम पूरा हो गया है , मरम्मत कार्य चल रहा है,, इधर परिसर में बैठने की निर्माण कार्य के साथ साथ ही , लगभग चार माह के अंतराल में , आधुनिक साज सज्जा वाला सभागार भवन बनकर तय्यार हो ,जायेगा  , जो सम्भवत राजस्थान के सभी अभिभाषक परिषद के सभागार में , सर्वाधिक खूबसूरत , आधुनिक साज सज्जा वाला होगा ,, इसी निर्माण कार्य के साथ, न्यायालय परिसर के गेट नंबर तीन के पास स्थित , साइकल स्टेण्ड , के पास स्थित छत टूटी फूटी होने , कमज़ोर , कच्ची होने के कारण , उसका पुख्ता मज़बूती से  मरम्मत कार्य शुरू होगा ,, अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा , कार्यकारिणी वर्तमान हालातों में ,सुरक्षा की दृष्टि से , सी सी टी वी कैमरों के मामले में भी डिमांड कर रहे हैं , जो पूर्व में ही ,  शांति धारीवाल घोषणा कर चुके हैं , ऐसे में,  आसपास के छुटपुट मरम्मत कार्य , बैठने की व्यवस्थाओं को लेकर भी , शांन्ति कुमार धारीवाल साहब से , निवेदन कर , उम्मीद से ज़्यादा , बेहतर से बेहतरीन कार्य करवाए  जाने के प्रयास कर रहे हैं , ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...