आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अगस्त 2022

झालावाड़ सिटी से जूनाखेड़ा के मध्य 15 अगस्त से नियमित रूप से रेल सेवा आरम्भ*

 

झालावाड़ सिटी से जूनाखेड़ा के मध्य 15 अगस्त से नियमित रूप से रेल सेवा आरम्भ*
*झालरापाटन से जूनाखेड़ा 14 अगस्त को चलेगी उद्घाटन स्पेशल ट्रेन*
कोटा ।रेलवे प्रशासन ने कोटा से झालावाड़ सिटी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05838/05837 का संचालन रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) की सहमति से अब जूनाखेड़ा तक चलाने का निर्णय लिया है । अब तक यात्रियों के लिए यह रेल सेवा झालावाड़ सिटी तक थी जिसको विस्तारित कर जूनाखेड़ा तक किया गया है |
14 अगस्त को झालरा पाटन से जूनाखेड़ा को उदघाटन स्पेशल गाड़ी चलायी जाएगी जो झालरा पाटन से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान कर जूनाखेड़ा 10:15 बजे पहुंचेगी |
कोटा-जूनाखेड़ा-कोटा के मध्य प्रतिदिन गाड़ी संख्या 05838 / 05837 पैसेंजर ट्रेन सेवा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नियमित रूप से चलेगी |इस पैसेंजर में कुल 10 कोच होंगे |गाड़ी संख्या 05838 कोटा से प्रतिदिन सुबह 06:45 बजे प्रस्थान कर जूनाखेड़ा 09:40 बजे पहुंचेगी तथा गाड़ी संख्या 05837 जूनाखेड़ा से प्रतिदिन सुबह 10:05 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12:55 बजे कोटा आएगी |
कोटा से जूनाखेड़ा की ओर जाने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 05838 प्रतिदिन सुबह 06:45 बजे कोटा से प्रस्थान कर डकनिया तलाब 06:59 बजे ,दाढ़देवी 07:07 बजे, अलनिया 07:15 बजे, रावथा रोड 07:26 बजे, दारा 07:39 बजे, कवलपुरा 07:49 बजे, मोरक 07:56 बजे, रामगंज मंडी 08:08 बजे, जुल्मी 08:24 बजे, झालावाड़ सिटी 08:48 बजे, झालरा पाटन 08:59 बजे आगमन होकर जुनाखेड़ा 09:40 बजे पहुंचेगी |
इसी प्रकार वापसी में जूनाखेड़ा से कोटा की ओर जाने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 05837 प्रतिदिन सुबह 10:05 बजे जूनाखेड़ा से प्रस्थान कर झालरा पाटन 10:17 बजे, झालावाड़ सिटी 10:27 बजे, जुल्मी 10:49 बजे, रामगंज मंडी 11:00 बजे, मोरक 11:10 बजे, कवलपुरा 11:17 बजे, दारा 11:28 बजे, रावथा रोड 11:40 बजे,अलनिया 11:51 बजे, दाढ़देवी 11:59 बजे, डकनिया तलाब 12:06 बजे आगमन होकर दोपहर 12:55 बजे कोटा पहुंचेगी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...