आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जुलाई 2022

राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित अधिकारी , ओम प्रकाश बुनकर अब , ,कोटा में एक साल से रुके पढ़े काम पुरे करेंगे

 

राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित अधिकारी , ओम प्रकाश बुनकर अब , ,कोटा में एक साल से रुके पढ़े काम पुरे करेंगे , बुनकर हरिमोहन मीणा कलेक्टर के स्थान पर , अचानक , पूरक सूचि में , शांति कुमार धारीवाल के कोटा के सोंदर्यकरण , विकास कार्यों की समीक्षा में , अधीनस्थ अधिकारीयों की पत्रवलियाँ रोकने , टालमटोल करने , की अचानक जानकारी के बाद, यह फेरबदल हुआ है, , शांति कुमार धारीवाल , नियमित रूप से , कोटा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते रहे है ,, आर ऐ एस अधिकारी से जब उन्होंने कुछ कामों की धीमी गति मामले में जवाब तलब किया तो , अचानक उनके मुंह से निकल पढ़ा , के फ़ाइल कलेक्टर साहब के पास से भी तक नहीं लोटी है, विकास कार्यों में ,देरी शांति कुमार धारीवाल साहब को क़तई बर्दाश्त नहीं , वोह बेसाख्ता , कोटा के विकास में रुकावट को भांप गए , और अधिकारी से जवाब तलब करते हुए , कहा , तुम्हे नगर विकास न्यास में मेने लगाया है , या फिर कोटा कलेक्टर ने ,बस इसके बाद , और भी कई , रुके हुए फैसलों की परतें खुली , नतीजा , आई ऐ एस की सूचि , प्रकाशित होने के बावजूद भी ,अचानक एक पूरक सूचि जारी की गयी , जिसमे , कोटा कलेक्टर हरिमोहन मीणा को, कोटा से हटा कर जयपुर और उनके स्थान पर कोटा में एक अनुभवी ,, स्वायत शासन मामलों के जानकार , ओम प्रकाश बुनकर को कोटा कलेक्टर लगा दिया गया ,
कोटा में हरिमोहन मीणा के कार्यकाल में , यक़ीनन कई काम अटके हुए थे, उन्हें लोगों से मिलने के पहले , पर्ची लेकर, उन्हें घंटो बिठाकर , रखने में मज़ा आता था , ,प्रशासनिक रूप से कलेक्ट्रेट बिल्डिंग , अस्त व्यस्त थी , टी रवि कान्त पूर्व कलेक्टर ने जो , कलेक्ट्रेट परिसर में व्यवस्थाएं की थी वोह सब ध्वस्त हों गयीं , बिल्डिंग में नलों के पानी बह रहे थे ,,बंदूक के लाइसेसं मामले में , पूर्व ऐ डी एम आर डी मीणा , द्वारा , लोगों को परेशान करने की शिकायत के बाद, मुख्यंमंत्री अशोक जी गहलोत के निर्देशों पर, व्यवस्था थी , के जब हथियार , पुलिस वेरिफिकेशन के वक़्त , थाने पर ही देखकर , पुलिस की स्पष्ट टिप्पणी आ जाती है ,तो फिर , लाइसेंस नवीनीकरण , के वक़्त आवेदन देते वक़्त , और लाइसेसं नवीनीकरण होने के बाद , प्राप्त करते वक़्त , हथियार दिखाने की ज़रूरत नहीं , पुलिस वेरिफिकेशन के बाद, बाबू की ज़िम्मेदारी है के वोह तस्दीक़ करके ,अधिकारी से हस्ताक्षर करवाकर, ,लाइसेसं दे दे , लेकिन हरिमोहन मीणा ने इस व्यवस्था को अपनी मर्ज़ी से खत्म कर, मुख्यमंत्री के निर्देशों के खिलाफ फिर वही पुराने ढर्रे वाली व्यवस्थाएं लागू कर दीं , जिसकी वजह से , लाइसेसं रिनिवल में, कोटा के हज़ारों लोगों को , अपने हथियार साथ लेकर , कलेक्ट्री परिसर , और सड़कों पर , मूवमेंट करना ,पढ़ा और ऐ डी एम के अड़ंगों के कारण ,परेशान होना , पढ़ा , इतना ही नहीं, कलेक्ट्रेट स्वागत कक्ष की घडी तक भी , यह ठीक नहीं करवा सके , बंद घडी , कोटा कलेक्ट्रेट और सरकार के कामकाज का उपहास की वजह बनी हुई थी, जिसे बाद में , खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पंकज जी मेहता ने , ठीक करवाने के अधीनस्थों को निर्देश दिए, , कोटा के विकास कार्यों में, कोटा के चिकित्स्कीय व्यवस्थाओं में , जो भी सुधारात्मक क़दम होते ,उनमे कहीं न कहीं , लेट लतीफी , अड़ंगेबाजी से , कोटा के अधिकतम अधिकारी दुखी थे , दबी जुबां में ,वोह कोटा के विकास की धीमी गति मामले में ,काना फुसी करते नज़र आते थे, आज अचानक यह गुस्सा फुट पढ़ा और , कोटा को ,एक नए कलेक्टर , ओम प्रकाश बुनकर मिले है, , उम्मीद करते है, ओम प्रकाश बूनकर , अपने प्रशासनिक अनुभवों , क्षेत्रीय ज़िम्मेदारों से समन्वय बनाकर , ,विकास कार्य , क़ानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था में वोह जो,कामयबी हांसिल करते रहे है , वोह कोटा में रुके हुए कार्यों , अड़ंगे बाज़ी से , धीमी गति से चले कार्यों , को नियमानुसार , कोटा के विकास , सौंदर्यकरण के हक़ में , नै दिशा देंगे, कामयबी के साथ , कोटा के सभी विकास कार्यों को, गुणवत्ता , समयबद्ध कार्य्रकम के तहत, निर्धारित अवधि में , पूरा करवाने के लिए सकारात्मक माहौल बनाएंगे , ,स्थानीय , ज़रूरतमंदों , सत्ता पक्ष से जुड़े ज़िम्मेदारों के प्रति , सजग , सतर्क रहेंगे, , आम जनता के जो भी काम होंगे, वोह विधि अनुसार बिना अटकाए हुए , तुरंत होंगे , जनप्रतिनीधियों के प्रति उनका सम्मानित व्यवहार रहेगा , पर्ची लेकर ,घंटो बाहर बैठाने की जगह , मिलने का टाइम तय कर ,सभी से , बिना रुकावट के मिलने का कार्यक्रम रखेगें , ,ताकि उन्हें फीडबैक भी मिले और लोगों के कामकाज भी हो सकें , ,15 जुलाई 1965 में सीकर में जन्मे बी कॉम , एम कॉम , है , 1992 में ओम प्रकाश बुनकर हरिश्चंद माथुर प्रशिक्षण भवन में इंचार्ज रहे , ,वोह जेसलेमर , सहायक आयुक्त कॉलोनाइजर ,,सहायक कलेक्टर दूदू , उप खंड अधिकारी ,साम्भर जयपुर , उप खंड अधिकारी परबतसर नागौर , जिलापरिषद मुख्यकार्यकारी अधिकारी जालोर , अतिरिक्त कलेक्टर , डीडवाना नागौर ,सहायक कलेक्टर जोधपुर , मुख्यकार्यकारी अधिकारी , ज़िला परिषद पाली , ,नगर निगम आयुक्त श्री गंगानगर , अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर , आयुक्त नगर निगम , बीकानेर , एस सी कमीशन चेयरमेन के निजी सचिव , सचिव नगर विकास न्यास श्री गंगानगर , अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण , अतिरिक्त आयुक्त विभागीय जांच जयपुर , आयुक्त विभागीय जाँच ,जयपुर , निदेशक समाज कल्याण विभाग जयपुर , महानिदेशक डॉक्टर भीमराव आंबेडकर फाउंडेशन , महाप्रबन्धक , एस सी ,फाइनेंस डवलपमेंट कॉर्पोरेशन , जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे ,हैं ,कोटा में करोड़ों के विकास कार्यों का गुणवत्ता के साथ , समय पर पूरा होना , उनकी प्राथमिकता होना चाहिये , ,अवैध हथियारों की धरपकड़ के ,बाद पुलिस अधिकारी , उनके विरुध्द अभियोजन स्वीकृति के लिए जो फूटबाल बने रहे हैं , उन्हें राहत मिलना चाहिए , तत्काल ऐसे मामलों में अपराधियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मिलना चाहिए , ताकि उन्हें सज़ा मिल सके,, , आम लोगों , जनप्रतिनधियों से मिलने , उनके प्रति सकारात्मक व्यवहार उन्हें बनाना होगा , कलेक्ट्रेट परिसर में जो , पानी भरने की शिकायत है , भवन और रखरखाव में जो कुप्रबंध है , उसे दुरुस्त करने की ज़रूरत हैं , अलग अलग विभागों में , अचानक उपस्थिति निरीक्षण , कर कर्मचारियों को समय पर आने , उनका काम तत्काल करने , और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर ,तत्काल जांच की ज़रूरत है , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार , त्वरित राहत , कुशल प्रशासन , संवेनदशील ,, पारदर्शिता , मामलों में ,उन्हें खरा उतरना ,होगा जबकि, सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार , उनका लाभ , निचले स्तर के ज़रूरत मंद तक पहुंचे , चिकित्सा सेवायें ,,तत्काल लोगों की ज़रूरत पर , खरी उतरें , चिरंजीवी योजना सहित सभी योजनाओं का लाभ आम जनता तक , अधिकतम पहुंचे , ऐसी व्यवस्था नए कलक्टर , ओम प्रकाश बुनकर करेंगे, , ऐसी कोटा के लोगों को उनसे उम्मीद हैं , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...