आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जुलाई 2022

लापरवाही की पराकाष्ठा: 36 घंटे बाद भी अंधेरे में डूबी कॉलोनी

 

लापरवाही की पराकाष्ठा: 36 घंटे बाद भी अंधेरे में डूबी कॉलोनी
-केईडीएल के अफसर शिकायत पर कार्रवाई तक नहीं कर रहे
- लोग परेशान, शनिवार को दिन भर में चालू नहीं कर सके बिजली
कोटा। कोटा शहर में चाणक्यपुरी और आसपास के इलाके में शुक्रवार दोपहर को बरसात से बंद हुई बिजली शनिवार देर रात तक चालू नहीं हुई। लोग परेशान होते रहे। इससे टैगोर नगर के कुछ इलाकों चाणक्यपुरी और आसपास के दर्जनों मकान अंधेरे में डूबे रहे। कई बार कहने के बाद भी शुक्रवार को तो केईडीएफ के अधिकारी मौके पर देखने तक नहीं आए। शनिवार को एक ठेकेदार के कुछ लोगों को वहां भेजा गया और वे दिन भर काम कर दोपहर बाद घर चले गए। यहां बरसात के दौरान एक बिजली का खंभा गिर गया था। दो खंबे टेडे हो गए थे। लोग बिजली के लिए फोन करते रहे। मौके पर जा कर काम करने वालों से पूछते रहे, लेकिन कोई जवाब देने की स्थिति में नहीं था। स्थानीय लोगों का कहना था कि केईडीएल में कोई सुनने वाला नहीं है। शुक्रवार को लोगों ने काफी फोन किए, शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भी शुक्रवार रात तक कोई देखने भी नहीं आया। इसके बाद शनिवार सुबह से काम करने के लिए मजदूर भेज कर इतिश्री कर ली गई। लोग उमस की वजह से परेशान हो रहे है। यह नया विकसित इलाका होने से बरसात में सांप और जहरीले जीव जंतु का खतरा भी रहता है। यह सारीे जानकारी देने के बाद भी केईडीएल के अधिकारी काम नहीं करा रहे हैं।
उधर केईडील की और से बताया गया कि यहां कुछ बिजली के खंभे गिर जाने से बिजली बंद है। इसे चालू कराने का प्रयास कर रहे हैं।
--
झूलते खंभे नहीं दिखते केईडीएल को
चाणक्यपुरी में अनेक स्थानों पर खंभे टेडे हो गए हैं। दिन में कई बार यहां से केईडीएल के वाहन निकलते हैं। इसके बाद भी वे देख कर अनदेखी कर देते हैं। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पडता है। कुछ महीने पहले भी ऐसा ही एक टेडा खडा खंभा किसी वाहन की टक्कर से गिर गया था। तब भी टूटा खंभा हटा दिया था। लेकिन उसकी जगह कोई नया खंभा नहीं लगाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...