आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अक्तूबर 2021

कोटा-जयपुर-कोटा के बीच पटवारी भर्ती परीक्षा स्पेशल ट्रेन

 

कोटा-जयपुर-कोटा के बीच पटवारी भर्ती परीक्षा स्पेशल ट्रेन
कोटा। पटवारी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने कोटा जयपुर कोटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोटा से 23 एवं 24 अक्टूबर को तथा जयपुर से 24 एवं 25 अक्टूबर को 2-2 ट्रिप चलाई जाएगी। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में मेल एक्सप्रेस अनारक्षित श्रेणी का किराया लगेगा। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन के लिए तीन दिन पहले से टिकट की बुकिंग की जा सकती है ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09819 कोटा से जयपुर 23 एवं 24 अक्टूबर को कोटा से रात्रि 7.45 बजे प्रस्थान करके, लाखेरी 08.30 बजे, इंद्रगढ़ 8.45 बजे, सवाईमाधोपुर रात्रि 9.35 बजे प्रस्थान करके, वनस्थली निवाई 10.32 बजे, दुर्गापुरा 11.28 बजे प्रस्थान करके जयपुर मध्यरात्रि में 11.55 बजे पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09820 जयपुर-कोटा दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर को मध्यरात्रि में जयपुर से अर्धरात्रि 00.30 बजे रवाना होकर, दुर्गापुरा 00.43 बजे, वनस्थली निवाई 1.39 बजे, सवाईमाधोपुर तड़के 4.20 बजे, इंद्रगढ़ 4.47 बजे, लाखेरी से 5.00 बजे प्रस्थान कर कोटा जंक्शन पर प्रात: 6.10 बजे पहुंचेगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच रहेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...