आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जुलाई 2021

गुरु पूर्णिमा का त्यौहार का जश्न हो , गुरुओं से शिष्य आशीर्वाद ले रहे हों , ऐसे वक़्त में , गुरुओं के गुरु , राजेंद्र सिंह सिसोदिया का जन्म दिन पारिवारिक माहौल में हो , तो इस सादगी कार्यक्रम की छाप अलग ही हो जाती है

 गुरु पूर्णिमा का त्यौहार का जश्न हो , गुरुओं से शिष्य आशीर्वाद ले रहे हों , ऐसे वक़्त में , गुरुओं के गुरु , राजेंद्र सिंह सिसोदिया का जन्म दिन पारिवारिक माहौल में हो , तो इस सादगी कार्यक्रम की छाप  अलग ही हो जाती है ,, जी हाँ दोस्तों , भाई राजेंद्र सिंह सिसोदिया , जो यूँ तो , वर्तमान में , विज्ञानं नगर सीनियर गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल पद पर कार्यरत है ,, कोटा में ही संभ्रांत , राजपूत परिवार में जन्म लेकर , कोटा में शिक्षा प्राप्त कर , यहां अध्यापक बने , परमोशन लेकर , सुल्तानपुर ब्लॉक में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा का कार्यभार संभाला , राजेंद्र सिंह सिसोदिया , कोटा विज्ञाननगर , सीनियर गर्ल्स स्कूल में कुशल प्रशासक , प्रबंधक व्यवस्था के साथ , हर दिल अज़ीज़ प्रिंसिपल के पद पर कर्यरत है , इनकी इसी माह 31 जुलाई को सेवानिवृत्ति हो रही है ,, राजेंद्र सिंह सिसोदिया ,, अध्ययन , अध्यापन में ,सर्वश्रेष्ठ रहे , इनके अध्यापन कार्यकाल में , परीक्षा परिणाम हमेशा सर्वश्रेष्ठ रहा ,, इनके द्वारा पढ़ाये गए छात्र छात्राएं , आज खुद प्रतिभावान होने की वजह से , कोटा , राजस्थान के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात है , कुशल व्यवसायी है , वोह इनके चरण स्पर्श कर , इनकी शिक्षा की गुरुदक्षिणा देते है ,, छात्रों को मनोवैज्ञानिक तरीके से , पढ़ाई के लिए , प्रतिभावान बनने के लिए ,किस तरह से मोटिवेट किया जाए , इसका हुनर गुरु जी ,राजेंद्र सिंह सिसोदिया के पास बखूबी रहा है , ,, राजेंद्र सिंह सिसोदिया निर्विवाद तरीके से , अपने कामकाज के अलावा किसी विवादित मामलों में कोई हस्तक्षेप भी नहीं करते है ,, इनके लिए , स्टाफ के सभी सदस्य पारिवारिक सदस्य की तरह है , वोह सबसे प्यार से बात करते है , उनकी दुःख तकलीफों में , परिवार का मुखिया बनकर , शामिल रहते  है , उनकी मदद करते है , लेकिन ज़रूरत पढ़ने पर , वोह कुशल प्रशासक के रूप में , जो भी ज़िम्मेदारियाँ उनके अधीनस्थ स्टाफ की है वोह पूरी तरह से उनसे , कर्तव्य निष्ठां के साथ , पूरा करवाने का हुनर रखते है , ना काहू से दोस्ती , ना काहू से बेर ,, के सिद्धांत पर , , महिला स्टाफ के साथ भी पारिवारिक सम्मानजनक माहौल में , निर्विवाद , विनम्र स्वभाव के साथ , सभी ज़िम्मेदारियों के साथ , काम करने का इनका अपना अनूठा प्रशासनिक उदाहरण है , राजेंद्र सिंह सिसोदिया ,, रेस्मा शिक्षक संघ में प्रिंसिपल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है , वोह , शिक्षकों के हक़ के लिए भी संघर्षों में , शामिल रहे है , उनके संघर्ष के लिए उन्होंने आंदोलन भी किये है ,, वर्तमान में विज्ञाननगर गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में , कोरोना काल में , कोरोना की जाँच सेंटर सहित कई ज़िम्मेदारियाँ होने के साथ , मोबाईल ऐप के ज़रिये , छात्राओं के अध्ययन , अध्यापन की व्यवस्था , उनके सर्वेक्षण , उनके होमवर्क , , उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा ,,, सरकारी योजनाओं का लाभ  उन तक सीधा पहुंचाना , बहुत मुश्किल था , लेकिन इस मुश्किल काम को , उन्होंने  स्टाफ की लीडरशिप के साथ , आसान कर दिखाया है ,, राजेंद्र सिंह के परिवार में इनके वालिद , अधिकारी वर्ग से थे , इनके बढे भाई , जज के पद से सेवानिवृत होकर , सहकारिता विभाग में विशेषाधिकारी है , इनके पुत्र , वकील है , और ज़िम्मेदार पद पर है ,, राजेंद्र सिंह सिसोदिया को , उनके जन्म दिन पर बधाई , ,मुबारकबाद , साथ ही ,बेदाग छवि के साथ , इसी माह , 31 जुलाई को , जवानी में ही , सरकारी सिस्टम के चलते , उनकी सेवानिवृत्ति , यानि , राजकीय सेवाओं से आज़ादी के साथ , समाजसेवा क्षेत्र में आज़ादी के साथ , मददगार बनने के बढ़ते क़दम के लिए ,, उन्हें बधाई , मुबारकबाद ,  अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...