आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जुलाई 2021

स्मार्ट सिटी के साइकिल फ़ॉर चेंज कार्यक्रम में सूचना केंद्र के अफसर उप निदेशक हरिओम चेंदल ने साइकिल चलाकर उत्साह से भाग लिया

 

स्मार्ट सिटी के साइकिल फ़ॉर चेंज कार्यक्रम में सूचना केंद्र के अफसर उप निदेशक हरिओम चेंदल ने साइकिल चलाकर उत्साह से भाग लिया
कोटा जुलाई।
कोटा स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इंडिया साइकिल फॉर चेंज चैलेंज के अंतर्गत आज प्रात 7 बजे सूचना केंद्र से माला फाटक को जोड़ने वाली माला रोड पर साइकिल रैली के रूप में ट्रायल किया। जिसमे शहर के नागरिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर साइकलिंग ट्रक निर्माण के लिए सुझाव दिए।*स्मार्ट सिटी के साइकिल फ़ॉर चेंज कार्यक्रम में सूचना केंद्र के अफसर उप निदेशक हरिओम चेंदल ने भी साइकिल चलाकर उत्साह से भाग लिया
नगर निगम, कोटा दक्षिण के उपमहापौर पवन मीणा व स्मार्ट सिटी कोटा के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव मलावत द्वारा रैली में भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। उप महापौर ने कहा कि शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं, स्वस्थ्य एवं शिक्षा से सम्बंधित विकास कार्य प्राथमिकता से लिये जा रहे है।
आयुक्त मालावत ने कहा कि शहर के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना, पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल करना स्मार्ट सिटी का पार्ट है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की भागीदारी से स्मार्ट सिटी के कार्यों को त्वरित गति से पूरे किई जाने का कार्य लगातार जारी है, उन्होंने बताया कि साइकिल शेयरिंग को बढ़ावा देने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
उप नगर नियोजक भूपेश मालव द्वारा गतिविधि के बारे नियमित साइकलिंग करने वालो को जानकारी देकर रेली पूर्ण होने पर साइकिल ट्रैक के लिए प्रस्तावित विकास के सम्बंध में सुझाव प्राप्त किए।
रैली में शहर की विभिन्न साइकिल संस्थाओं, कोटा के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट चैप्टर एवं 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक आयु सीमा के साइकिल सवारों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया। अधिशासी अभियंता के एम शर्मा ने बताया कि साइकलिंग स्मार्ट सिटी का एक पार्ट है, इसको बढ़ावा देने के लिए साइकिल ट्रैक का शीघ्र ही कार्य शुरू करवाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...