आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 जून 2021

अंगदान महादान विषय पर प्रतियोगिता में बच्चों ने जीते पुरुस्कार

 

अंगदान महादान विषय पर प्रतियोगिता में बच्चों ने जीते पुरुस्कार 


वैश्विक बीमारी कोरोना के कारण ज्यादातर सामाजिक संस्थाओं ने ऑनलाइन प्लेटफार्म से लोगों में नैत्रदान, अंगदान, देहदान के प्रति लोगों में जागरूकता बनाये रखने का पूरा प्रयास किया है ।

बीते सप्ताह,अंगदान महादान अभियान में काफ़ी समय से कार्य कर ही दिल्ली का सेवाभावी संगठन "राइड ऑफ लाइफ़" और "नई सोच नया आरंभ फाउंडेशन" की ओर से,आमजन में अंगदान के प्रति-जागरूकता बढ़ाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन स्लोगन प्लेकार्ड प्रतियोगिता आरंभ की गई थी ।

इस ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से काफ़ी संख्या में बच्चों और बड़ों ने भाग लिया था । देश भर के बच्चों से प्राप्त स्लोगन को पढ़कर ज्यूरी के सभी सदस्यों को आश्चर्य हुआ कि,बच्चे भी अंगदान के बारे में कितनी सही व सटीक जानकारी रखते हैं ।

राइड ऑफ लाइफ़ अभियान के संस्थापक राजीव मैखुरी का कहना है,की 6 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों में नई चीज़ों को जानने की सीखने की इच्छा रहती है । इस उम्र में यदि बच्चों को नैत्रदान-अंगदान-देहदान के बारे में बताया जाये तो यह ज्ञान उनके साथ ता-उम्र रहता है। 

देश भर में आयोजित इस प्लेकार्ड प्रतियोगिता में राजस्थान से 160 प्रतियोगीयों ने भाग लिया था। जिसमें  11 से 18 वर्ष के वर्ग में प्रथम स्थान पर कोटा से अग्रिमा द्विवेदी और 5 से 10 वर्ष के वर्ग में दैविक जोशी प्रथम स्थान पर रहें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...