आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अप्रैल 2021

कांग्रेस राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी के निर्देशों पर , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा , द्वारा , प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में ,, कोविड हेल्प सेंटर कहो , या फिर कंट्रोल रूम कहो , स्थापना की गयी है , यह कंट्रोल रूम कितना कारगर है , सार्थक है , इसके लिए पीड़ित लोगों को यहाँ भी मदद की गुहार करना चाहिए ,

 कांग्रेस राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी के निर्देशों पर , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा , द्वारा , प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में ,, कोविड हेल्प सेंटर कहो , या फिर कंट्रोल रूम कहो , स्थापना की गयी है , यह कंट्रोल रूम कितना कारगर है , सार्थक है , इसके लिए पीड़ित लोगों को यहाँ भी मदद की गुहार करना चाहिए ,, लेकिन कुछ शिकायतों के मामले में यह कंट्रोल , रूम , कंट्रोल रूम में बैठे ज़िम्मेदार , सजग और सतर्क साबित हुए है , उन्होंने कुछ मामलों में व्यवस्थाएं भी करवाई है ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कंट्रोल रूम की शिकायतों का निस्तारण त्वरित हो इस संबंध में , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी सख्त निर्देश है ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कन्ट्रोल रूम के 01412361355 पर चौबीस घंटे अलग अलग पारी में ,, कंट्रोल रूम इंचार्ज ,सहयोगी मौजूद रहते है ,, जयपुर स्थित ,, झोटवाड़ा खातीपुरा , मरुधरा हॉस्पिटल में आज अचानक ऑक्सीजन खत्म होने से हड़बड़ाहट हो गयी ,, मरीज़ , उनके तीमारदार , चीख पुकारने लगे , , अस्पताल प्रबंधक के हाथ पाँव फूल गए , व्यवस्था के तहत , उन्होंने बगरू , सहित दूसरी जगह से , ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाने की पहल की , लेकिन हालात बिगड़े हुए था ,, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निजी मोबाइल 9829054019 के स्विच ऑफ़ रहने की स्वीकारैत शिकायत है , जिसकी पुष्टि आज मेरे द्वारा मोबाइल पर फोन करने पर भी हुई ,, मेने कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई , मरुधरा हॉस्पिटल जयपुर झोटवाड़ा खातीपुरा , में ऑक्सीजन तुरंत सप्लाई करवाने की शिकायत दर्ज करवाई , फिर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के सहयोगी प्रबंधक , राकेश शर्मा को उनके मोबाइल से सपर्क करने का प्रयास किया लेकिन नो रेप्लाइ आना ही था ,, इसी बीच , प्रदेश कांग्रेस कमेटी कंट्रोल रूम ने ,, मुझे फिर चिकित्सा मंत्री के लेंड लाइन नंबर भेजे , 01412222248 पर मेने सम्पर्क किया तो , राकेश शर्मा इस व्यवस्था को देख रहे थे , उन्हें मेने फिर अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई तुरंत करने की शिकायत दर्ज कराई ,, राकेश शर्मा ने तुरंत प्रयास कर ,, सार्थक परिणाम का भरोसा दिलाया , और इसी दौरान , शिकायत के बाद , तुरत फुरत व्यवस्था कहो , अस्पताल प्रबंधकों की भी त्वरति कार्यवाही कहो , सब कुछ मिलाकर , अस्पताल में ऑक्सीजन का इंतिज़ाम हो गया , और जो मरीज़ ऑक्सीजन खत्म हो जाने से , घबराहट में थे , जिनकी ज़िंदगियाँ खतरे में थी ,, उनकी ज़िंदगियाँ फिर से चलने लगी , अल्लाह सभी अस्पतालों में ,व्यवस्थाएं ठीक करे , इस बिमारी से सभी की हिफाज़त करे , सरकारों ,, सरकारों के ज़िम्मेदारों को नेक हिदायत दे के वोह , हर तरह की ईमानदाराना , मुफ्त व्यवस्थाएं मरीज़ों को उपलब्ध कराये , अल्लाह इस बिमारी से हमेशा के लिए हमे , आपको , पुरे देश वासियों को बचाये , तंदरुस्ती दे , लम्बी उम्र दे , खुशहाली दे , हमे खुद को भी अपनी हिफ़ाज़त करने , अपने स्वास्थ्य की हिफाज़त करने , ऐसी बिमारी से बचने के लिए आवश्यक हिदायतों की पालना करवाए ,, फिर से खुशियां लौटें , बाज़ार आबाद हों ,, हम तुम फिर मिले , त्योहार हों , मंदिरों की घंटियां बजे , भजन हों आरती हो , मस्जिदों में अज़ान हो , ,नमाज़ हो , गुरुद्वारों की रौनक लोटे ,, व्यापार में बढ़ोतरी हो , सुख समृद्धि बढे , आमीन कह सको तो कहना ज़रूर ,, लेकिन राजस्थान के किसी भी कोने में , अगर ऐसी कोई भी परेशानी , दिक़्क़त आये , तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कन्ट्रोल रूम में शिकायत दर्ज ज़रूर कराना , आज़माना ज़रूर , हो सकता है ,, किसी की मदद हो जाए , हो सकता है , कुछ अवव्यस्थाओं में ,तुरतं बदलाव हो जाए , आप भी जानिये के प्रदेश कंग्रेस कमेटी का कन्ट्रोल रूम किस तरह से लोगों के प्रति जवाबदार है , संवेदनशील है ,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर ,, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के सहयोग से , इस कन्ट्रोल रूम की सार्थकता , लोगों की ज़िंदगिया बचाने के लिए है , लोगों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने ,, चिकित्सा अव्यवस्थाओं की शिकायतें , निवारण करने की है , आज़माएँ ज़रूर , बेहतर कार्य हो ,तो शुक्रिया अदा करे , अगर आपको लगे के मदद नहीं हो पा रही है ,तो खुलकर आलोचना भी करे , लेकिन एक बार आज़माने के बाद , गैर सियासी दिमाग से , जो भी करे , वोह करना ज़रूर ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...