आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 सितंबर 2017

हिम्मत वाले हिम्मत भाई को सलाम ,,सालगिरह मुबारक हो ,

हिम्मत वाले हिम्मत भाई को सलाम ,,सालगिरह मुबारक हो ,,,बधाई हो ,,,सिंह इस किंग ,,,हिम्मत भाई की हिम्मत वाली टीम ने अपनी सालगिरह के पहले ,,गरीबो को याद किया ,,उन्हें भोजन खिलाया ,,पिता का श्राद्ध किया ,,,,,निर्धनों को कपड़े दिए ,,,कथित गौ रक्षकों की उपेक्षा की शिकार गौ माता ,,की सेवा की ,,बीमार गांयो का इलाज ,,उनके खान पान की व्यवस्था ,,घायल गांयों की मरहम पट्टी की ,,कोटा की आज़ादी के दीवाने ,,स्वंत्रता संग्राम सेनानी लाला जयदयाल ,,,,महराब खान ,,जिन्होंने कोटा से अंग्रेज़ों को खदेड़ कर ,,उनके पोलिटिकल एजेंट उनके पुत्र जो भारतीयों ,,कोतवासियो पर ज़ुल्म बरपा रहे थे उनका क़त्ल कर ,,रेसीडेंसी हाउस वर्तमान बृजराज भवन पर क़ब्ज़ा किया ,,कोटा पर क़ब्ज़ा किया ,,लेकिन बाद में कुछ गद्दारो के कारण अंग्रेज़ों ने कुछ महीने बाद फिर कोटा को अपने क़ब्ज़े में लिया और आज़ादी के जांबाज़ सिपाही लाला जयदयाल को रेसीडेंसी हाउस के बाहर सभी के सामने तोप से उड़ाया जबकि एक नीम के पेढ पर लटका कर ,,,महराब खान को फांसी पर लटकाया था ,,हिम्मत सिंह ने राष्ट्रभक्ति के जज़्बे को सलाम करते हुए आज़ादी के दीवाने वीर शहीद ,,लाला जयदयाल को तोप से उड़ाने के शहीद स्मारक ,,पर और वीर शहीद महराब खान के मज़ार एम बी एस अस्पताल के सामने सिविल लाइन के उनके मज़ार पर खिराज ऐ अक़ीदत के फूल पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ,,,,हिम्मत भाई की हिम्मत को ,,उनके सेवादारी जज़्बे ,,मिलनसारी ,,लोगो का दिल जीतने वाली मुस्कान ,,गौ सेवा ,,ओरिजनल गौ सेवा ,,गरीब ठिठुरते लोगो की सर्द रातों को कंबल से गर्म ,करने ,भूखो को भोजन देकर उनकी भूख मिटाने के जज़्बे को सलाम ,,,सभी धर्म मज़हब के लोगो को एक साथ ,,एक मंडप में बिठाकर ,,सर्वधर्म निकाह ,,विवाह समारोह ,,अपने अपने धर्म ,,रतीतिरिवाजो से ,,मुफ्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम करवाने हिम्मत वाले भाई हिम्मत सिंह को सलाम ,,उनकी सालगिरह पर मुबारकबाद ,,बधाई ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...