आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अप्रैल 2017

जो जीता ,,वही सिकंदर ,

कहावत है ,,जो जीता ,,वही सिकंदर ,,धौलपुर ,,उपचुनाव ,,के नतीजों ने ,,यही साबित किया है ,,मिडिया ,,,जो धौलपुर उप चुनाव के बाद ,,राजस्थान में ,,मुख्यमंत्री बदलने की अफवाहे उढ़ा रहा था ,,आज वही मिडिया ,,वसुंधरा सिंधिया के गुणगान करता दिखा ,,मिडिया में अंधभक्ति थी ,,लालच और पैकेज की महक साफ झलक रही थी ,,क्योंकि ,,अगर सही मायनो में मिडिया होता ,,तो वोह बताता ,,धौलपुर में सभी भाजपा वरिष्ठ ,,कर्मठ कार्यकर्ताओ को नकार कर ,,सिर्फ एक जीत हांसिल करने के लिए ,,हत्या के आरोपी ,बहुजन समाज पार्टी के विधायक की सदस्य्ता ,,समाप्त होने के बाद ,,कैसे सभी भाजपाइयों को नकार कर ,,जो कभी भाजपा की सदस्य नहीं थी ,,उन शोभारानी को अचानक ,,भाजपा से टिकिट दिया गया ,,वोह भाजपा की सदस्य ,,कितनी तारीख को ,,किस रसीद से बनी ,भाजपा के संविधान के प्रावधान के तहत ,,धौलपुर भाजपा इकाई ने उनकी सदस्य्ता को कब ,,किस तारीख को मान्यता दी ,,आखिर ,,कांग्रेस से ,भाजपा की श्रीमती वसुंधरा इतना क्यों डरी हुई थी ,,जो उन्होंने पार्टी की मर्यादाओ को ताक में रखकर , मोदी लहर के दौरान चुनाव लडे ,पूर्व तीसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याक्षी सगीर अहमद को रिपीट नहीं किया ,,उन्हें संतुष्ट करने के लिए ,,किस निति के तहत ,,चुनाव के ऍन वक़्त पहले ,,क्यों ,,मंत्री दर्जा देकर ,,वक़्फ़ विकास परिषद का चेयरमेन बनाना पढ़ा ,,क्या ,,शोभारानी कुशवाह ,,भाजपा की सदस्य बनी भी या नहीं ,, आखिर वोह कोनसी निति थी ,जो कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा के खिलाफ ,,एक निति में ,,समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह से भी ,,एक अन्य हम नाम ,,बनवारीलाल शर्मा को चुनाव में खड़ा किया गया ,,लेकिन ,,मिडिया की जुबांन सवालों पर हलक़ में अटक जाती है ,,क्योंकि ,,जो जीता वही सिकंदर है ,,और महारानी वसुंधरा ,,यह चुनाव जीतकर ,,सच में ,,भाजपा के आँतरिक विरोधियों के लिए सिकंदर हो गयी है ,,क्योंकि इस चुनाव नतीजों को आधार मानकर ,,,कुछ लोगो की जीभ ,,मुख्यमंत्री की कुर्सी को देखकर लपलपा रही थी ,,जिनके सपने चकनाचूर हो गए ,,और भाजपा के आंतरिक विरोधियो को ,,वसुंधरा की इस भाजपा विरोधी ,,जिताऊं ,,निति के कारण एक बार फिर मुंह की खाना पढ़ी है ,,उनका हाल ,,,दिल के अरमा आंसुओं में बह गए ,,गीत की तरह हो गए है ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...