आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 अप्रैल 2017

बेरोज़गारी के हालात में रह रहे ,,सोनू निगम

गुमनामी की ज़िदंगी जी रहे ,,बेरोज़गारी के हालात में रह रहे ,,सोनू निगम ,ने एक बकवास कर ,,खुद को ,,लोगो की निगाह में चर्चित कर दिया ,,जिस सोनू निगम ,,की तरफ कोई झांकना भी पसंद नहीं कर रहा था ,,उसने सरकार को उल्लू ,बनाकर ,अपने घर में मुफ्त सुरक्षा गार्ड लगवा लिए ,,,आज कल पुरे देश में एक चलन है ,,,मुस्लिम समाज के खिलाफ कुछ भी बकवास करो और ,,सिक्युरिटी ,जेड सिक्युरिटी हांसिल कर लो ,,,बस इसीलिए इस तरह के अपराध बढ़ने लगे है ,,बकवास करने वालो को जेल भेजने की जगह ,,,उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने की जो ग़ैरक़ानूनी परम्परा ,,जो देश की जनता का रुपया बर्बाद करने की परम्परा है इसे रोकना होगा ,,किसी को जेड सुरक्षा ,,किसी को ब्लेक केट कमांडो ,,सिर्फ इसलिए के ऐसे लोग ,दुसरो के धर्म ,,दुसरो के समाज के लिए बकवास बाज़ी करते है ,,सरकारों को ऐसे लोगो को सुरक्षा उपलब्ध कराने के पहले ,,इनके विवादित बयानों की स्क्रीनिंग कराकर ,,उन्हें आपराधिक प्रवृत्ति का बयान होने पर जेल भेजना चाहिए ,,अगर किसी का बयान ,,सैद्धांतिक ,,राष्ट्रव्यापी ,,विधि सम्मत है ,,तभी उसे ,,सरकारी खर्च पर सुरक्षा उपलब्ध कराना चाहिए ,,वरना पिछले कई सालों से ,,धर्मो के खिलाफ ,,समाजो के खिलाफ बकवासबाजी करो ,,और बस सुरक्षा ,,जेड सुरक्षा ,,सरकारी खर्च पर हांसिल कर लो ,,ऐसे लोगो की जाँच भी करवाई जाए और देश में राज्यों में ऐसी मुफ्त सुरक्षा व्यवस्था की पुनरसमीक्षा कर उनकी सुरक्षा हटाए और देश को प्रतिदिन करोडो का फायदा पहुंचाए ,,देश में आज अपराधियों ,,बकवासबाज़ों की सुरक्षा के लिए करोडो करोड़ ,,सुरक्षा खर्च पर जवान लगाए गए है ,,,जबकि आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सरकारी बजट और सुरक्षा बलों की कमी है ,,,कश्मीर से सभी की सुरक्षा हटा ले ,,कांग्रेस ,,,भाजपा ,,मुफ़्ती महबूबा ,,फारुख अब्दुल्ला जो भी लोग है ,,सब की पेंट गंदी हो जाएगी और ,,बकवासबाजी बंद हो जायेगी ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...