आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 मार्च 2017

प्रोपोगंडा ही भाजपा का मुख्य एजेंडा है


प्रोपोगंडा ही भाजपा का मुख्य एजेंडा है ,,उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं ,,ऐसे में देश की एक मात्र ,,सभी का विकास ,,कोंग्रेस के साथ का नारा देने वाली ,,,कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ को एक जुट होकर ,,राष्ट्रहित में इनकी झूँठ ,,इनके प्रोपोगंडा को जनता के सामने लाकर इन्हें बेनक़ाब करना होगा ,,,,बुधवार को जयपुर स्थित इंद्रागाँधी पंचायत भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रदेश कोंग्रेस आई टी सेल के प्रभारी दानिश अबरार द्वारा आयोजित प्रदेश के सोशल मिडिया एक्टिविस्ट के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट ने बढे आत्मविश्वास के साथ दावा किया की दिसम्बर 2018 में कोंग्रेस का शासन होगा ,,और एक बार फिर कोंग्रेस का हाथ ,,सभी के साथ होकर प्रदेश ,,देश का विकास शुरू होगा ,,,,सचिन पायलेट ज़िंदाबाद ,,,कोंग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद ,,,राहुल गान्धी ज़िंदाबाद के नारों के बीच आधुनिक तकनीक पर आधारित इस आई टी सेल के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट ने कहा के आज सोशल मिडिया ,,डिजिटल इण्डिया को जो ढांचा है वोह कोंग्रेस का विज़न है ,,उन्होंने बताया के उनके आ ई टी मंत्री के कार्यकाल में देश की ढाई लाख पंचायतों को मोबाइल से जोड़ा जा चूका था ,,बाईस हज़ार करोड़ की आई टी विकास योजना के तहत सो करोड़ मोबाइल लोगो तक पहुंच चुके थे ,,उन्होंने कहा के ,,यह डिजिटल इंडिया ,,सबसे कम दरों पर ,,मोबाइल का उपयोग ,,कोंग्रेस की ही देंन है ,,सचिन पायलेट ने कहा के अभी हाल ही में उत्तरप्रदेश चुनाव के दौरान ,,एक बुज़ुर्ग दलित नेता ,,गाँव में डिजिटल इण्डिया ,,के विकास का किस्सा दिखा रहे थे ,,एक बहुत बुज़ुर्ग महिला ,,मोबाईल पर बात कर रही थी ,,उनके पास पुराना मोबाइल था ,,जब इन बुज़ुर्ग महिला ने ,मोबाइल पर बात करने के बात मोबाइल कट किये तब उनसे पूंछा गया ,,अम्मा मोबाइल तो काम की चीज़ है ,,अम्मा ,,बोली ,,नहीं बेटा ,,मुझे तो अंगूठे से चलने वाला मोबाइल ,,चाहिए ,,,सचिन पायलेट ने कहा के आज बच्चो ,,बुज़ुर्गो में एंड्रोआईड युग है ,,दुनिया कर लो बन्द मुट्ठी में ,,का नारा है ,,यह सब कोंग्रेस द्वारा ही सम्भव किया जा सका है ,,सचिन पायलेट ने पुरे आत्मविश्वास ,,,सारगर्भित ,,,अनुशासित भाषण में ,,आई टी सेल के कार्यकर्ताओ को निर्देश दिए के ,,आप ,,अपने लाइक्स बढ़ाये ,,अपने शेयर बढाए ,,लेकिन ऐसा लिखे ,,ऐसा मर्यादित आचरण करे ,,ऐसी एकजुटता दिखाए के आपके लिखने का फायदा देश को और खासकर ,,कोंग्रेस को मिले ,,कोंग्रेस की योजनाए ,,रीतियाँ सभी तक पहंचे ,, जबकि भाजपा के झूँठ की पोल मर्यादित आचरण के साथ ,,आंकड़ो की बुनियाद पर आम लोगो तक पहुंचा कर ,,इनकी झूँठ की ,,इनके जुमलों की पोल जनता के समक्ष खोले ,,सचिन पायलेट ने कहा ,,की मुंह से निकला शब्द ,,,और सोशल मिडिया पर सेंड किया गया शब्द ,,वापस नहीं आता ,,इसलिए क्रोध आवेश में आकर ,, कोंग्रेस की मर्यादित सन्स्क्रति के खिलाफ कोई भी ऐसे अलफ़ाज़ न लिखे जिससे हमे शर्मिंदा होना पढ़े ,,हमे हमारी बात मर्यादित आचरण के साथ ,,मर्यादित तरीके से ,,तर्कों के साथ लोगो तक पहुंचाना है ,,सचिन पायलेट ने कहा ,,देश के रचनात्मक निर्माण ,,देश की आज़ादी सहित देश के समन्वय ,,देश की राष्ट्रिय एकता ,विकास ,,साम्प्रदायिक सद्भाव में ,कोंग्रेस विचारधारा की ही अहम भूमिका है ,,,हमे कोंग्रेस की एकजुटता का सन्देश देना है ,,हम सब एक है ,,कोई पंच ,सरपंच ,,पार्षद ,,विधायक ,,पूर्व पदाधिकारी ,,जो कोई भी वर्तमान में पद पर हो या न हो ,,सभी को सम्मान देकर ,, सम्मान देकर ,,अपने साथ लेकर उनकी आवाज़ हमे ,,सोशल मिडिया के माध्यम से आम लोगो तक पहुंचाना है ,,उन्होंने कहा हमे वरिष्ठ नेताओ को मान सम्मान देना होगा ,,जबकि बराबर के लोगो और अपने से छोटे कार्यकर्ताओं को प्यार ,,विश्वास देना होगा ,,उन्होंने कहा के ,फेक्ट के आधार पर हम अपनी बात रखे ,,,झूँठ बोलने वालों को आयना दिखाएं ,,लिखे ऐसा जिस पर सभी को खासकर कोंग्रेस और कोंग्रेसियो को गर्व हो ,,, उन्होंने आह्वान किया ,,कार्यकर्ता हमे कोंग्रेस को मज़बूत करने ,,देश के रचनात्मक निर्माण के लिए हमे सुझाव दे ,,,,कृषक ,,मज़दूर ,,महिलाये ,,कर्मचारी ,,आम लोगो की समस्याएं उठाये ,,उनकी समस्याओं की समाधान का हिस्सा बने ,,,उन्होंने कहा हम कोंग्रेस के लोग ,,मुट्ठी की तरह ,,बन्द है ,,एक जुट है ,,ऐसा सन्देश हमे देना है ,,उन्होंने घरों में तिरंगा लगाकर राष्ट्रवाद की बात करने वालों को समझना होगा ,,के घर घर तिरंगा फहराने का ,,आम लोगो को अधिकार एक कोंग्रेस सांसद ने ही दिलवाया है ,,सचिन पायलेट ने कहा घर पर तिरंगा लगा लो ,,तो तिरंगे की भावना ,,उसकी रक्षक भी बनो ,,सिर्फ घरों पर तिरंगा लगाकर ,देश और देशवासियो के साथ विश्वासघात ,,जुमलेबाज़ी कर ,,चोरी ,,बेईमानी ,,नफरत फैलाने ,,देश को तोड़ने की राजनीति ,कर कोई राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता ,,इसके पूर्व ,,दानिश अबरार ने सचिन पायलेट का अभूतपूर्व स्वागत किया ,,सचिन पायलेट के प्रदेश में ज़िला अध्यक्ष बनने के बाद ,,,कोंग्रेस की मज़बूती ,सचिन पायलेट की रैलियों ,,,प्रदेश के दौरों को लेकर ,,दानिश अबरार द्वारा निर्मित डिजिटल फिल्म का लोकार्पण भी किया गया जिसे सचिन पायलेट ने सराहा ,,दानिश अबरार ने कहा के सभी जानते है ,,कोंग्रेस की सरकार आने तक ,,सचिन बॉस ने साफा नहीं बाँधने का प्रण लिया है ,इसीलिए राजस्थान में साफे वालो की सन्स्क्रति ,,सचिन पायलेट को ऐतिहासिक जीत का साफा पहनाने के लिए बेक़रार है ,,,आई टी कार्यकर्ताओं की इस कार्यशाला में ,,कोंग्रेस की राष्ट्रिय टीम के सदस्य राहुल पंड्या सहित कई प्रशिक्षकों ने ,,आई टी कार्यकर्ताओं को कई तकीनीकी संचालन सहित ,,लेखन के गूर सिखाये ,,इस अवसर पर आई टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनकी हौसला अफ़ज़ाई भी की गयी ,,,सेनिमानर में प्रदेश कार्यकारिणी के महेश शर्मा ,,रमा बजाज ,,विक्रम वाल्मीकि ,,बालेंदु शेखावत ,समर्थ शर्मा ,,कोटा से एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,तबरेज़ पठान ,,शकील मिर्ज़ा ,अज़ीज़ सिद्दीकी ,, कुंदन यादव् ,,दानिश पठान ,,अज़ीज़ सिद्दीकी ,,टोंक के नज़ीर हसन ,,सहित प्रदेश के सभी ज़िलों से कार्यकर्ता पदाधिकारी बढ़ी संख्या में मौजूद थे ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...